एकसिप्स - 125 में वार्षिक समारोह

एकसिप्स - 125 में वार्षिक समारोह

AXIPS - Annual Celebrations

AXIPS - Annual Celebrations

AXIPS - Annual Celebrations: एकसिप्स - 125 स्मार्ट स्कूल, ग्रेटर मोहाली(Greater Mohali) ने अभिनव और अग्रणी थीम आधारित वार्षिक समारोह की अपनी विरासत को आगे बढ़ाते हुए अपना वार्षिक समारोह(annual function) सामाजिक रूप से(socially) प्रासंगिक विषय पर आयोजित(organized on relevant topics) किया।  "एहसास" शीर्षक पर आधारित इस  वर्ष के समारोह का उद्देश्य बच्चों को उनके जीवन के प्रारंभिक चरण में संवेदनशील(sensitive in the early stages) बनाना था जिससे कि उन्हें अच्छे इंसान के रूप में विकसित किया जा सके। इस समारोह में मनोरंजन के साथ साथ एक महत्वपूर्ण संदेश दिया गया कि बच्चों में व्यक्तिगत जिम्मेदारी की भावना विकसित कर उन्हें न केवल स्कूल में या आगे चलकर कार्यस्थल पर बल्कि समाज के लिए भी एक जिम्मेदार और सफल नागरिक बनाया जा सकता है।  व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदारी की भावना होना एक ऐसा गुण है जो जीवन के हर क्षेत्र में दिखाई देता है। एकसिप्स - 125 स्मार्ट स्कूल के छात्रों ने मंच पर अपने जीवंत और मंत्रमुग्ध कर देने वाले प्रदर्शन के साथ इस संदेश को खूबसूरती से चित्रित किया। स्कूल के लगभग सभी नन्हे-मुन्ने बच्चों ने इसमें भाग लिया और शानदार प्रस्तुतियां दीं। उनकी मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को अवाक और मंत्रमुग्ध कर दिया। यह भव्य समारोह विभिन्न प्रस्तुतियों का एक रंगमंच पर समामेलन था 

AXIPS - Annual Celebrations

इस अवसर पर प्रसिद्ध रंगमंच कलाकार पिंकी मोगेवाली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुईं। विशिष्ट अतिथियों में  डॉ. बी.एन.एस. वालिया, अध्यक्ष, एन ई डी टी, एकसिप्स  ग्रुप ऑफ़ स्मार्ट स्कूल्ज़ के कार्यकारी निदेशक श्री जसदीप कालरा, एडमिनिस्ट्रेटर श्री सिद्धांत कालरा  के साथ-साथ कई अन्य सम्मानित गणमान्य व्यक्ति भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

AXIPS - Annual Celebrations

विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना

मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा की यह एक अद्भुत प्रस्तुति थी।  उन्होंने सभी विद्यार्थियों को इस प्रकार की गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।  एकसिप्स  ग्रुप ऑफ स्मार्ट स्कूल्स के चेयरमेन  डॉ बी.एन.एस. वालिया विद्यार्थियों के असाधारण कौशल एवं उत्साहपूर्ण भागीदारी की प्रशंसा करते हुए तरह के कार्यक्रमों का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित किया। अपने संबोधन में, एकसिप्स ग्रुप ऑफ स्मार्ट स्कूल्स के कार्यकारी निदेशक श्री जसदीप कालरा ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए उनके समग्र विकास हेतु इस प्रकार की एक्स्ट्रा करिकुलर गतिविधियों में भागीदारी को महत्वपूर्ण बताया । उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को निखारने और कौशल को समृद्ध करने के लिए एवं कक्षाओं से परे, एकसिप्स के बैनर तले उन्हें उपलब्ध ज्ञान के व्यापक एवं असाधारण अवसरों का भरपूर उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती जगजीत सेखों ने स्कूल की वार्षिक उपलब्धियों की रिपोर्ट दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत की। उन्होंने इस आयोजन के सफल निष्पादन के लिए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने स्कूल प्रबंधन द्वारा दिए गए प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन के लिए उनका आभार माना।

यह पढ़ें: