हार्दिक के गुजरात छोड़ने पर पहली बार आशीष नेहरा ने दी प्रतिक्रिया

हार्दिक के गुजरात छोड़ने पर पहली बार आशीष नेहरा ने दी प्रतिक्रिया

Ashish Nehra On Hardik Pandya

Ashish Nehra On Hardik Pandya

Ashish Nehra On Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 सीजन जीती. इसके बाद आईपीएल 2023 सीजन के फाइनल तक पहुंची, लेकिन अब हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस का हिस्सा नहीं हैं. दरअसल, पिछले दिनों आईपीएल ऑक्शन के बाद मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस से हार्दिक पांड्या को ट्रेड किया. इस सीजन के लिए मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान बनाया है. लेकिन हार्दिक पांड्या के गुजरात टाइटंस से जाने का कितना असर होगा? इस सवाल का जवाब दिया है गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा ने.

'जब हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस वापस लौटने का फैसला किया तो मैंने...'

आशीष नेहरा ने कहा कि जब हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस वापस लौटने का फैसला किया तो मैंने कभी उसे रोकने की कोशिश नहीं की. जिस तरह यह गेम बदल रहा है, हम आगामी दिनों में कई ऐसे ट्रांसफर देखेंगे, यह ठीक इंटरनेशनल फुटबॉल क्लब मार्केट के तरह है. लेकिन क्या हार्दिक पांड्या का गुजरात टाइटंस से जाने का असर होगा? इस सवाल के जवाब में आशीष नेहरा ने कहा कि इस बात में कोई दो राय नहीं कि गुजरात टाइटंस हार्दिक पांड्या को मिस करेगी. लेकिन यह हमारे लिए नए मौके की तरह है.

'हमारी गुजरात टाइटंस की तरफ से हार्दिक पांड्या को शुभकामनाएं...'

गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा कहते हैं कि आईपीएल हर साल आपको कुछ नया सीखाता है, इस साल भी हम कुछ नया सीखने के लिए तैयार हैं. हमारी गुजरात टाइटंस की तरफ से हार्दिक पांड्या को शुभकामनाएं... बताते चलें कि हार्दिक पांड्या पहली बार आईपीएल 2015 सीजन में खेले, वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. इसके बाद आईपीएल 2021 सीजन तक हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के लिए खेलते रहे. मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक पांड्या 7 सीजन खेले. इस टीम की कामयाबी में हार्दिक पांड्या का बड़ा रोल माना जाता है.

यह पढ़ें:

बैंगलोर की 5 रन से सनसनीखेज जीत, मुंबई को हराकर पहली बार WPL फाइनल में एंट्री

'पांड्या क्या चांद से आया है, धमकाना चाहिए..' IPL 2024 से पहले हार्दिक पर बरसे प्रवीण कुमार, BCCI पर उठाए सवाल

आईपीएल पर जल संकट की मार... टेंशन में BCCI, बेंगलुरु में कैसे होंगे मुकाबले?