आईपीएल पर जल संकट की मार... टेंशन में BCCI, बेंगलुरु में कैसे होंगे मुकाबले?

आईपीएल पर जल संकट की मार... टेंशन में BCCI, बेंगलुरु में कैसे होंगे मुकाबले?

Water Crisis in Bengaluru

Water Crisis in Bengaluru

Bengaluru Water Crisis Effect On IPL 2024: बेंगलुरु इस वक़्त पानी के संकट से जूझ रहा है. कुछ दिन बाद यहां आईपीएल मुकाबले खेले जाने हैं. ऐसे में बेंगलुरु में चल रही पानी कि किल्लत कहीं टूर्नामेंट के लिए मुसीबत न बन जाए. पानी के संकट के देखते हुए इस बात की भा मांग उठ रही है कि बेंगलुरु में खेले जाने वाले आईपीएल मुकाबलों को कहीं और शिफ्ट किया जाएगा. तो आइए जानते हैं इस संकट में क्या बेंगलुरु में मैच हो पाएंगे या नहीं. 

बेंगलुरु में आईपीएल के पहले चरण में कुल तीन मैच खेले जाने हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम यहां पहला मुकाबला 25 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ, दूसरा 29 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ और तीसरा 2 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी. इन मैचों को मद्दे नज़र रखते हुए कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने इस बात को साफ किया है कि पानी के संकट का यहां खेले जाने वाले आईपीएल के शुरुआती तीन मैचों पर कोई प्रभाव नहीं होगा, क्योंकि यहां स्टेडियम के सीवेज संयंत्र का पानी पिच और आउटफील्ड के इस्तेमाल होगा. 

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शुभेंदु घोष ने कहा, "फिलहाल हम किसी भी संकट का सामना नहीं कर रहे हैं. पानी के इस्तेमाल को लेकर हमें राज्य सरकार से जानकारी मिल गई है. हम दिशानिर्देशों का पालन करने के बारे में लगातार मीटिंग कर रहे हैं."

बता दें कि बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड ने एक नोटिस जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि बागवानी या गाड़ी धोने जैसे किसी अन्य उद्देशय के लिए पानी के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है. लेकिन इस बीच शुभेंदु घोष को यकीन है कि वह सीवेज संयंत्र के पानी का इस्तेमाल करेंगे, जो पर्याप्त है. 

शुभेंदु घोष ने आगे कहा, "हम पहले से ही सीवेज संयंत्र के पानी का इस्तेमाल आउटफील्ड, पिच और बाकी चीज़ों के लिए कर रहे हैं. मैच के लिए हमें करीब 10 से 15 हज़ार लीटर पानी की दरकार हो सकती है. लेकिन हमें विश्वास है कि सीवेज संयंत्र से हम इसे पूरा कर लेंगे. इसके लिए ज़मीन के पानी का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा. 

यह पढ़ें:

भारत दौरे से पहले कहीं छिन ना जाए टिम साउदी से टेस्ट कप्तानी, कप्तान ने जानें क्या कुछ कहा

दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 1 रन से हराया, प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया

धर्मशाला टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी, BCCI ने बढ़ा दी सैलरी