दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 1 रन से हराया, प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया

दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 1 रन से हराया, प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया

DCW vs RCBW WPL 2024

DCW vs RCBW WPL 2024

DCW vs RCBW WPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ में जगह बना ली है. उसने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हरा दिया. दिल्ली के लिए जेमिमा रोड्रिगेज ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 36 गेंदों में 58 रन बनाए. एलिस कैप्सी ने 48 रनों की अहम पारी खेली. कैप्सी ने एक विकेट भी लिया. आरसीबी के लिए ऋचा घोष ने अर्धशतक जड़ा. लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सकी. आरसीबी के लिए श्रेयंका पाटिल ने 4 विकेट झटके.

दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है. वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. मुंबई इंडियंस पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. वह दूसरे नंबर पर है. दिल्ली ने 7 मैच खेलते हुए 5 में जीत दर्ज की है. उसके पास 10 पॉइंट्स हैं. दिल्ली नेट रन रेट के मामले में मुंबई से आगे ही. इसी वजह से दोनों ही टीमों के 10-10 पॉइंट्स होने के बावजूद दिल्ली टॉप पर है.

दिल्ली के लिए जेमिमा ने जड़ा शानदार अर्धशतक -

दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 181 रन बनाए. इस दौरान जेमिमा नंबर 3 पर बैटिंग करने उतरीं. उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 1 छक्का लगाया. उन्होंने 58 रन बनाए. एलिस कैप्सी नंबर चार पर बैटिंग करने आयीं. उन्होंने 32 गेंदों में 48 रन बनाए. इस दौरान 8 चौके लगाए. कप्तान मेग लैनिंग ने 5 चौकों की मदद से 29 रन बनाए. शैफाली वर्मा ने 23 रनों का योगदान दिया. काप 12 रन बनाकर नाबाद रहीं. 

रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हारी आरसीबी -

दिल्ली के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की महज 1 रन पीछे रह गई. उसने 7 विकेट के नुकसान के साथ 180 रन बनाए. उसके लिए ऋचा घोष ने अर्धशतक जड़ा. लेकिन वे जीत नहीं दिला सकीं. उन्होंने 29 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 3 छक्के लगाए. एलिस पैरी ने 32 गेंदों में 49 रन बनाए. उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया. शोफिया ने 33 रनों का योगदान दिया. जॉर्जिया वेरहम 12 रन बनाकर आउट हुईं. 

सांसें रोक देने वाला रहा आखिरी ओवर -

इस मुकाबले का आखिरी ओवर सांसें रोक देने वाला रहा. आरसीबी को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी. टीम के लिए स्ट्राइक पर ऋचा थीं. वहीं दिल्ली ने जोनासन को ओवर सौंपा. ऋचा ने पहली गेंद पर छक्का जड़ा. दूसरी गेंद डॉट रही और तीसरी गेंद पर दिल्ली को विकेट मिल गया. आरसीबी के लिए नोन स्ट्राइक पर खड़ीं दिशा रन आउट हो गईं. इसके बाद ऋचा ने चौथी गेंद पर 2 रन लिए और पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ दिया. वहीं आखिरी गेंद पर वे रन आउट हो गईं. 

यह पढ़ें:

धर्मशाला टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी, BCCI ने बढ़ा दी सैलरी

छात्रा शीतल ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में किया प्रथम स्थान हासिल 

पहला टेस्ट हारने के बाद वापसी करना शानदार था : राहुल द्रविड़