हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दर्दनाक हादसा; श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर मची चीख-पुकार, गुरुद्वारा आ रहे थे
Kurukshetra Truck Hit Devotees Tractor Trolley Road Accident
Kurukshetra Road Accident: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में गुरुवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 4 से 5 श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मची रही। वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और आगामी कार्रवाई की।
गुरुद्वारा माथा टेकने-सेवा करने आ रहे थे
मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण हादसा पिहोवा के पास नेशनल हाईवे पर हुआ। ट्रैक्टर ट्राली में सवार सभी श्रद्धालु फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारा में माथा टेकने और सेवा करने आ रहे थे। लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही यह हादसा हो गया। शुरुवाती जांच में यह माना जा रहा है कि घने कोहरे के चलते ट्रैक्टर ट्राली और ट्रक में टक्कर हुई। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस हादसे को लेकर जांच कर रही है। अगर इस हादसे में ट्रक चालक की गलती पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कोहरे के चलते बढ़ रहे सड़क हादसे
इस समय ठंड के साथ कोहरे का दौर भी शुरू हो चुका है। यूपी, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में घना कोहरा छा रहा है। जहां घने कोहरे में ज़ीरो विजिबिलिटी के चलते हादसे भी बढ़ रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे बेहद सावधानी और धीरे से वाहन चलाएं और हादसे का शिकार होने से बचें।