पंजाब गवर्नर गुलाब चंद कटारिया को धमकी; करणी सेना ने आपत्तिजनक शब्दों के साथ मारने की बात कही, सुरक्षा टाइट की गई

Gulab Chand Kataria Threats By Karni Sena Raj   Shekhawat

Punjab Governor Gulab Chand Kataria Threats By Karni Sena Raj Shekhawat

Gulab Chand Kataria: पंजाब के गवर्नर और चंडीगढ़ प्रशासक गुलाब चंद कटारिया को धमकी दी गई है. राजस्थान की क्षत्रिय करणी सेना की तरफ से कटारिया को मारने की बात कही गई है। करणी सेना के प्रधान राज शिखावत द्वारा सोशल मीडिया पर खुलेआम एक बयान जारी किया गया, जिसमें गवर्नर गुलाब चंद कटारिया को आपत्तिजनक शब्दों के साथ मारने का ऐलान किया गया। बयान में कहा गया है, ''कटारिया जहां और जब भी मिले, इसको मारो''.... इसके साथ ही बयान में और भी कुछ लिखा गया है।

महाराणा प्रताप के अपमान को लेकर दी गई धमकी

दरअसल गुलाब चंद कटारिया पर करणी सेना का गुस्सा महाराणा प्रताप के अपमान को लेकर फूटा है। महाराणा प्रताप के अपमान के आरोप में गुलाब चंद कटारिया को मारने का ऐलान करणी सेना ने किया है। करणी सेना का कहना है कि गुलाब चंद कटारिया पहले भी महाराणा प्रताप का अपमान कर चुके हैं और अब फिर से किया है। दरअसल हाल ही में एक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान गुलाब चंद कटारिया ने महाराणा प्रताप को लेकर बयानबाजी की थी।

कटारिया ने कहा था कि राजस्थान में बीजेपी ने महाराणा प्रताप का नाम आगे बढ़ाया। सम्मान दिलवाया। इसके साथ ही कटारिया ने कहा कि हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए महाराणा प्रताप की फौज में आदिवासी थे। आदिवासी नहीं होते तो क्या महाराणा प्रताप लड़ सकते थे। कटारिया जिस अंदाज में महाराणा प्रताप को लेकर बोल रहे थे उससे टकराव की स्थिति पैदा हुई और उनपर सीधे-सीधे महाराणा प्रताप के अपमान का आरोप लगा। जहां इसके बाद अब करणी सेना ने उन्हें मारने की भी धमकी दे डाली।

Punjab Governor Gulab Chand Kataria Threats By Karni Sena Raj Shekhawat

कटारिया की सुरक्षा टाइट की गई

करणी सेना के ऐलान के बाद गवर्नर गुलाब चंद कटारिया की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हालांकि जानकारी मिल रही है कि अभी कटारिया की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। लेकिन फिर भी पुलिस एहतियात बरत रही है। आने वाले समय में पुलिस इस मामले को लेकर कार्रवाई करती हुई दिख सकती है। फिलहाल गुलाब चंद कटारिया को कड़े सुरक्षा घेरे में रखा जा रहा है।

31 जुलाई 2024 को पंजाब गवर्नर पद की शपथ ली थी

गुलाब चंद कटारिया की गिनती बीजेपी के मोस्ट सीनियर नेताओं में होती है। कटारिया मूल रूप से राजस्थान के उदयपुर शहर से हैं। गुलाब चंद कटारिया ने 31 जुलाई 2024 को पंजाब के 30वें गवर्नर के रूप में शपथ ग्रहण की थी। इस तरह से वह किसी राज्य के दूसरी बार गवर्नर बने थे। कटारिया 2023 में पहली बार असम के 31वें राज्यपाल बनाए गए थे। इसके बाद से वह असम के गवर्नर के रूप में कार्यभार संभाले रहे थे।

राजस्थान की राजनीति में काफी एक्टिव रहे

गुलाब चंद कटारिया राजस्थान की राजनीति में काफी एक्टिव रहे। वह 1977 में राजस्थान के उदयपुर शहर सीट से पहली बार विधायक चुने गए थे। इसके बाद वह यहां से कई बार विधायक रहे। वहीं कटारिया ने साल 1998 में उदयपुर छोड़कर बड़ी सादड़ी से भी विधानसभा चुनाव जीता था। इसी के साथ कटारिया राजस्थान में शिक्षा मंत्री, पीडब्ल्यूडी मंत्री, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री सहित दो बार गृहमंत्री रहे हैं।