Amritsar Gym Clash: Gym में महिला और शख्स में हाथापाई; मारपीट के बीच दोनों ने एक-दूसरे के बाल खींचे, वीडियो

Gym में महिला और शख्स में हाथापाई; मारपीट के बीच दोनों ने एक-दूसरे के बाल खींचे, जबरदस्त घमासान का वीडियो सामने आया

Amritsar Gym Girl And Man Clash Video Viral Punjab News

Amritsar Gym Girl And Man Clash Video Viral Punjab News

Amritsar Gym Clash: जिम यानि जहां लोग बॉडीबिल्डिंग के लिए जाते हैं लेकिन जब जिम युद्ध का मैदान बन जाए तो। दरअसल पंजाब के अमृतसर स्थित एक Gym में जबरदस्त घमासान देखने को मिला है। यहां एक सिख शख्स और महिला के बीच जमकर हाथापाई हुई। मारपीट के दौरान सिख शख्स की पग भी उतर गई और दोनों ने एक-दूसरे के बाल भी खींचे। जमीन पर गिराने की कोशिश भी होती रही। दोनों के बीच यह मारपीट वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. अब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

  Amritsar Gym Girl And Man Clash Video Viral Punjab News

कहासुनी के बाद शुरू हुई मारपीट

बताया जा रहा है कि ये दोनों महिला और शख्स कोई और नहीं बल्कि जिम के हिस्सेदार हैं। इनके बीच जिम की हिस्सेदारी को लेकर ही विवाद हुआ और इस बीच पहले कहासुनी हुई, जिसके बाद नौबत मारपीट तक पहुंच गई। बता दें कि जिम के अंदर महिला और शख्स की मारपीट होते देख वहां मौजूद लोगों ने दोनों को अलग-अलग करने और बीच-बचाव करने की कोशिश की। लेकिन लोगों के छुड़ाने पर भी काफी देर तक दोनों लड़ते रहे। मसलन जिम में काफी देर तक जबरदस्त हंगामा चलता रहा।

Amritsar Gym Clash

हरियाणा में 35 साल के युवक को Gym में आया हार्ट अटैक, एक्सरसाइज करते हुए गिरा

 

Gym में एक्सरसाइज करते हुए बेचैन हुआ युवक, जमीन पर तड़पते हुए थम गईं सांसें