पुलिस कर्मियों ने शहीदी दिवस मनाया

c35279a9-38ea-4a96-8b50-af65d5a9fdf6

Police personnel observed Martyrs' Day.

छोटे साहिबजादो की शहादत को याद करते हुए लंगर का आयोजन।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। शुक्रवार को शहर के अलग अलग जगहों पर साहिबजादो की शहादत को याद करते हुए अरदास कर लंगर का आयोजन किया। वही थाना 36 में तैनात होमगार्ड वालेंटियर सुखविंदर सिंह सुखी और अन्य पुलिस कर्मियों ने छोटे साहिबजादो की शहादत को याद करते हुए यह कार्यक्रम किया गया।सैक्टर 36 स्थित बीट बॉक्स के पास सुबह साढ़े 10 बजे अरदास हुई।शब्द कीर्तन हुआ।उसके बाद अटूट लंगर का आयोजन किया गया।यह अटूट लंगर देर शाम तक चलेगा।थाना 36 में तैनात एएसआई परनीत कौर ने शहीदी दिवस पर बढ़चढ़ कर अपनी सच्चे मन से सेवा की।