अमेरिका ने नाइजीरिया में किया घातक हमला; बम-मिसाइलें मार ISIS के ठिकाने उड़ाए, ट्रंप बोले- मारे गए आतंकियों को 'मैरी क्रिसमस'
US Attack On ISIS In Nigeria After Syria Donald Trump Says Merry Christmas
US Attack on ISIS: सीरिया के बाद अब अमेरिका ने नॉर्थवेस्ट नाइजीरिया में इस्लामिक आतंकी समूह ISIS के खिलाफ बेहद शक्तिशाली और घातक कार्रवाई की है। 25 दिसंबर की रात अमेरिका ने यहां ISIS के ठिकानों को निशाना बनाया और हवाई हमला किया। बताया जा रहा है कि बम-मिसाइलें मार ISIS के ठिकाने उड़ाए गए। वहीं साथ ही दावा किया जा रहा है कि अमेरिका के इस भीषण हमले में कई ISIS आतंकियों को मार गिराया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मारे गए आतंकियों को क्रिसमस की बधाई भी दी है और उन्हें 'मैरी क्रिसमस' कहा है।

अमेरिका ने हमले का एक वीडियो भी जारी किया है। बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट कर नाइजीरिया में आतंकी संगठन ISIS के ठिकानों पर हमले की जानकारी दी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुताबिक, आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) के खिलाफ ये जानलेवा कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि ये इस्लामिक आतंकवादी लगातार बेगुनाह ईसाइयों को निशाना बना रहे हैं और उन्हें बेरहमी से मार रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि, मैंने पहले ही इन टेररिस्ट को चेतावनी दी थी कि अगर उन्होंने ईसाइयों का कत्लेआम बंद नहीं किया, तो उन्हें इसकी बहुत भयानक कीमत चुकानी पड़ेगी।
ट्रंप का पूरा बयान
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ पर हमल को लेकर जानकारी दी और लिखा, ''आज रात, कमांडर इन चीफ के तौर पर मेरे कहने पर, यूनाइटेड स्टेट्स ने नॉर्थवेस्ट नाइजीरिया में ISIS टेररिस्ट कमीनों के खिलाफ एक ज़ोरदार और जानलेवा हमला किया, जो खासकर बेगुनाह ईसाइयों को निशाना बना रहे हैं और बेरहमी से मार रहे हैं, ऐसा लेवल जो कई सालों, और सदियों से नहीं देखा गया! मैंने पहले भी इन टेररिस्ट को चेतावनी दी थी कि अगर उन्होंने ईसाइयों का कत्लेआम बंद नहीं किया, तो उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी, और आज रात, इसकी कीमत चुकानी पड़ी।''
डोनाल्ड ट्रंप ने आगे लिखा, ''डिपार्टमेंट ऑफ़ वॉर ने कई परफेक्ट हमले किए, जैसा कि सिर्फ यूनाइटेड स्टेट्स ही कर सकता है। मेरे लीडरशिप में, हमारा देश रेडिकल इस्लामिक टेररिज्म को कामयाब नहीं होने देगा। भगवान हमारी मिलिट्री को आशीर्वाद दें, और सभी को मेरी क्रिसमस, जिसमें मरे हुए टेररिस्ट भी शामिल हैं, अगर ईसाइयों का कत्लेआम जारी रहा तो और भी बहुत सारे टेरिस्टों का ऐसा ही बुरा हाल किया जाएगा।''

सीरिया में ISIS के ठिकाने उड़ाए
गौरतलब है कि इससे पहले इसी महीने 19 दिसंबर को अमेरिका ने सीरिया के अंदर ISIS के खिलाफ हवाई हमला करते हुए बहुत बड़े पैमाने पर कार्रवाई की थी। अमेरिकी सेना ने सीरिया में एयर स्ट्राइक कर ISIS के दर्जनों ठिकानों को ताबड़तोड़ निशाना बनाया था। उस समय अमेरिका ने कहा था कि अमेरिकी मिलिट्री ऑपरेशन का मकसद सीरिया में ISIS लड़ाकों को खत्म करना और ISIS के इंफ्रास्ट्रक्चर व हथियारों के ठिकानों को नष्ट करना है, ताकि ISIS की भविष्य में अमेरिकी बलों और नागरिकों पर हमला करने की हिम्मत न हो।
पूरी खबर-