Student Sheetal secured first place in the state level competition
BREAKING
CM नायब सैनी की डॉक्टरों से अपील; कहा- जनता को दिक्कत हो रही, डॉक्टर अपनी हड़ताल वापस लें, 4 में से 3 मांगे सरकार ने मानी हाईवे पर चलती कार के ऊपर गिरा प्लेन; क्रैश लैंडिंग का वीडियो दुनियाभर में वायरल, देखिए फ्लोरिडा में कैसे हुआ भयावह हादसा चंडीगढ़ में भीषण सड़क हादसा; 2 दोस्तों की बाइक रोड पर खड़ी गाड़ी से टकराई, 1 की दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर, घर जा रहे थे दोनों ठंड की ठिठुरन में ज़रूरतमंदों को राहत; निधि स्ट्रेंथ हेल्थ एंड एजुकेशन फ़ाउंडेशन ने विंटर किट बांटे, हज़ार से अधिक लोगों तक पहुंचाई मदद 16 साल से कम उम्र वालों के लिए सोशल मीडिया बैन; इस देश ने पूरी तरह प्रतिबंध लागू किया, अनियंत्रित कंटेंट से बचाने के लिए बड़ा कदम

छात्रा शीतल ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में किया प्रथम स्थान हासिल 

Student Sheetal secured first place in the state level competition

Student Sheetal secured first place in the state level competition

Student Sheetal secured first place in the state level competition- पिहोवा (पौलस्त्य)। पिहोवा से सटे गांव अरुणाय की छात्रा शीतल ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके मजदूर माता पिता का सीना गर्व से ऊंचा कर दिया। जानकारी देते हुए सुच्चा सिंह ने बताया कि शीतल के पिता सुरेंद्र कुमार मजदूरी करते हैं और शीतल गर्ल स्कूल पिहोवा में 11वीं कक्षा की छात्रा है।

शुरू से ही शीतल का खेलों में रुझान है,लेकिन कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते कोचिंग नहीं ले सकी। महज सैर करने के बहाने चाची और मां के साथ दौड़ लगाती रहती है और घर पर ही खेल प्रतियोगिता के लिए मेहनत करती है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तर पर उसने दौड़ प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान और जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था।

परिवार का सहयोग स्कूल शिक्षकों के द्वारा दिये हौंसले से उसने कड़ी मेहनत की और उसकी बदौलत अब उसने राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर दौड़ प्रतियोगिता में 103 खिलाडिय़ों में प्रथम स्थान व लंबी छलांग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एक साथ दो ट्राफी पाने से ग्रामीणों व शीतल के परिजनों में खुशी की लहर है।