डा. गिरीश मित्तल अंतरिक्ष और पृथ्वी विज्ञान परिषद के बने डायरैक्टर

डा. गिरीश मित्तल अंतरिक्ष और पृथ्वी विज्ञान परिषद के बने डायरैक्टर

डा. गिरीश मित्तल अंतरिक्ष और पृथ्वी विज्ञान परिषद के  बने डायरैक्टर

डा. गिरीश मित्तल अंतरिक्ष और पृथ्वी विज्ञान परिषद के बने डायरैक्टर

जैतो,19 अक्तूबर (रघुनंदन पराशर )जैतो निवासी वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक  डा. गिरीश मित्तल अंतरिक्ष और पृथ्वी विज्ञान परिषद के डायरैक्टर बने है। उनकी यह नियुक्ति वर्ल्ड की अलग संस्थाओ और एजेंसी में काम करने के कारण हुई है । अंतरिक्ष और पृथ्वी विज्ञान परिषद एक अनुसन्धान और विकास केंद्र है। अंतरिक्ष और पृथ्वी विज्ञान परिषद पृथ्वी के वायुमंडल, सौरमंडल के अन्य  ग्रहों, और ब्रह्माण्ड की समझ बढ़ाने के लिए पृथ्वी विज्ञान अनुसन्धान एवं तकनीकी पर काम करता है। अमेरिका के रैंडी मिश्र इसके चेयरमैन है और यूरोप के वैज्ञानिक सुषेण लॉज़िएर इसके वाईस चेयरमैन है।इस दौरान ही पंजाब कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष पवन गोयल, नगर कौंसिल जैतो के उपाध्यक्ष जीतू बांसल व भारतीय व्यापार मंडल पंजाब इकाई के अध्यक्ष राजीव गोयल बिट्टू बादद, राष्ट्रपति सम्मानित रघुनंदन पराशर व अन्य गणमान्य लोगों ने  डा.गरीश मित्तल को उनकी नियुक्ति पर बधाई दी है।