यूपी सरकार की एक और बड़ी कार्रवाई, बिना अनुमति लंदन घूम रहीं IPS अधिकारी अलंकृता सिंह सस्पेंड
BREAKING
'अगर शेख हसीना को हमें न सौंपा गया तो...' बांग्लादेश विदेश मंत्रालय ने भारत को जारी किया कड़ा बयान, इंडिया से भी स्टेटमेंट जारी भारतीय सेना प्रमुख का बड़ा बयान; कहा- ऑपरेशन सिंदूर तो बस एक ट्रेलर था, हमें लंबे युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए, चीन पर भी बयान पूर्व PM शेख हसीना को मौत की सजा; बांग्लादेश की अदालत ने फांसी देने का दिया आदेश, मानवता के खिलाफ अपराध में दोषी करार भयानक मंजर! खदान धंसने से 70 लोगों की मौत; हादसे से दहल उठा ये देश, सामने आया VIDEO बेहद डरावना, मची चीख-पुकार हाहाकार! सऊदी अरब में बहुत भीषण हादसा; 40 से ज्यादा भारतीयों की मौत, तेल टैंकर से टकराई बस, हेल्पलाइन नंबर हुए जारी

यूपी सरकार की एक और बड़ी कार्रवाई, बिना अनुमति लंदन घूम रहीं IPS अधिकारी अलंकृता सिंह सस्पेंड

यूपी सरकार की एक और बड़ी कार्रवाई

यूपी सरकार की एक और बड़ी कार्रवाई, बिना अनुमति लंदन घूम रहीं IPS अधिकारी अलंकृता सिंह सस्पेंड

उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए  आईपीएस अफ़सर अलंकृता सिंह को सस्पेंड कर दिया है. ये वहीं अधिकारी हैं जो महीनों से लापता चल रही थीं. 19 अक्टूबर से लगातार छुट्टी पर चल रहीं अलंकृता के खिलाफ अब ये एक्शन लिया गया है.

इस मामले की बात करें तो लंबे समय से अलंकृता सिंह को लेकर विवाद चल रहा था. उन्होंने चुनाव की ड्यूटी में भी हिस्सा नहीं लिया था और फिर बाद में छुट्टी मनाने के लिए लंदन चली गई थीं. अब नियम अनुसार अगर कोई आईपीएस अधिकारी छुट्टी के लिए बाहर जाता है तो इसकी इजाजत लेनी पड़ती है, लेकिन यहां पर ऐसा कुछ नहीं किया गया. बाद में अलंकृता द्वारा व्हाट्सएप कॉल के ज़रिए लंदन में होने की बात बताई गई. ऐसे में सरकार ने उनके इस रवैये से नाराज होकर उन्हें सस्पेंड कर दिया है.

बताया गया है कि अलंकृता सिंह 2008 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. वे महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ (1090) में पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात चल रही थीं. लेकिन फिर अचानक से बिना किसी को बताए वे लंदन के लिए रवाना हो गईं और फिर कई महीनों तक ड्यूटी पर नहीं आईं. अभी तक इस पूरे विवाद पर अलंकृता सिंह की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. ऐसे में उनका पक्ष अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है. लेकिन सरकार ने अपना फैसला ले लिया है. संदेश दिया गया है कि ऐसा रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

वैसे पिछले दिनों गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को भी निलंबित कर दिया गया था. तब सरकार का मानना था कि वे अपराध नियंत्रण में नाकाम रहे थे. उनका 31 मार्च को निलंबन कर दिया गया था.