'बैंकों में हफ्ते में 5 दिन वर्क हो'; इस मांग को लेकर आज पूरे देश में बंद रहे BANK, लगातार चौथे दिन बंदी से लोग हुए परेशान
All India Bank Employees Strike For Demand 5 Days Banking
Bank Employees Strike: पब्लिक सेक्टर बैंकों में हफ्ते में 5 दिन वर्क लागू करने की मांग को लेकर आज देशभर के बैंक कर्मी हड़ताल पर रहे। जिसके चलते देश के अलग-अलग बैंकों में कामकाज पूरी तरह से ठप रहा। हड़ताल में UFBU के साथ AIBEA, AIPNBOF अलग-अलग बैंक यूनियनें शामिल थीं। बैंक कर्मियों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं। जिन पर 'We Demand 5 Days Banking' लिखा हुआ था। इसके साथ ही बैंक कर्मियों ने पोस्टर लेकर मार्च भी किया। हफ्ते में 5 दिन काम की मांग को लेकर नारेबाजी की गई।
.jpg)
लगातार चौथे दिन बंदी से लोग हुए परेशान
बैंक कर्मियों की देशव्यापी हड़ताल और बैंकों में बंदी के चलते आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल लोगों की परेशानी इसलिए और बढ़ी क्योंकि आज लगातार चौथे दिन बैंक बंद रहे। पहले 24 जनवरी को महीने का चौथा और आखिरी शनिवार था, इस दिन बैंकों में छुट्टी रही। इसके बाद 25 जनवरी रविवार की छुट्टी। वहीं 26 जनवरी सोमवार को गणतंत्र दिवस के चलते बैंक बंद रहे। जिसके बाद 27 जनवरी यानि आज मंगलवार को बैंक कर्मियों ने वर्क ही सस्पेंड कर दिया। बता दें कि महीने के 2 शनिवार बैंक बंद रहते हैं। लेकिन बैंक कर्मी चाहते हैं की भारत सरकार रविवार के अलावा सभी शनिवार भी छुट्टी रहने की अधिसूचना जारी करे।

चंडीगढ़ में भी बंद रहे बैंक
इधर पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (PNBOA) चंडीगढ़ सर्कल के प्रेसिडेंट जतिंदर कुमार ने बताया कि उनकी एसोसिएशन ने पब्लिक सेक्टर बैंकों में पांच दिन की बैंकिंग लागू करने के मुद्दे पर 09.10.2025 और 10.10.2025 को अकेले हड़ताल की थी। इसलिए, UFBU ने भी आज हड़ताल का आह्वान किया। हम सरकार को यह साफ करना चाहते हैं कि जब राज्य सरकार, केंद्र सरकार, LIC, RBI वगैरह पांच दिन के हफ़्ते के मॉड्यूल से अच्छे से काम कर सकते हैं, तो पब्लिक सेक्टर बैंक अच्छे से काम करने के लिए पांच दिन का हफ़्ते क्यों नहीं कर सकते।
जतिंदर कुमार ने आगे कहा कि, बैंकों में हफ्ते में 5 दिन वर्क होने से निश्चित रूप से बैंकरों को समाज की बेहतर और अच्छे तरीके से सेवा करने में मदद मिलेगी। जतिंदर कुमार का कहना है कि आज बैंकों में वर्क लोड बहुत ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में बैंक कर्मियों के लिए हफ्ते में दो दिन की छुट्टी जरूरी है। जतिंदर कुमार ने कहा कि आज इसी मांग के चलते पूरे भारत में पब्लिक सेक्टर बैंकों की सभी ब्रांचों के कर्मचारी हड़ताल पर हैं और जिसके कारण सभी बैंक बंद हैं।
