राज्यसभा चुनाव: अजय माकन का बड़ा खुलासा-इस विधायक का वोट हुआ था रद्द

राज्यसभा चुनाव: अजय माकन का बड़ा खुलासा-इस विधायक का वोट हुआ था रद्द

राज्यसभा चुनाव: अजय माकन का बड़ा खुलासा-इस विधायक का वोट हुआ था रद्द

राज्यसभा चुनाव: अजय माकन का बड़ा खुलासा-इस विधायक का वोट हुआ था रद्द

चंडीगढ़। हरियाणा में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन को निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा से हार का सामना करना पड़ा था। मगर इस हार से हरियाणा कांग्रेस में उठा सियासी तूफान अभी शांत नहीं हुआ है। कुलदीप बिश्नोई ने क्रॉस वोट कर माकन का गणित बिगाड़ा तो वहीं एक अन्य विधायक के अमान्य मत ने हरा दिया। अब सोमवार को अजय माकन ने बड़ा खुलासा किया है। माकन ने कहा कि कांग्रेस विधायक किरण चौधरी का वोट रद्द  हुआ था। किरण चौधरी ने ही उम्मीदवार के नाम के सामने टिक लगाया था जबकि राज्यसभा चुनाव में टिक लगाना अमान्य है।


माकन ने कहा कि मैंने उनका वोट क्रम और टिक चेक किया तो यह खुलासा हुआ। किरण चौधरी ने यह जानबूझकर किया या उनसे गलती से हुआ, इस पर जवाब देना होगा। इस प्रकरण में कांग्रेस के पोलिंग एजेंट और हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल को भी जवाब देना होगा। सवाल यह है कि आखिर उन्होंने किरण चौधरी की गलत वोटिंग को चिन्हित क्यों नहीं किया। उन्होंने इसके बारे में पार्टी को क्यों नहीं बताया। बता दें कि राज्यसभा चुनाव के नतीजे को अजय माकन ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है।