Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में भूकंप से भयानक तबाही; 600 से ज्यादा लोगों की मौत, दिल्ली-NCR तक हिली धरती

अफगानिस्तान में भूकंप से भयानक तबाही; 600 से ज्यादा लोगों की मौत, बढ़ता जा रहा आंकड़ा, काबुल से दिल्ली-NCR तक थर्रा उठी धरती

Afghanistan Earthquake More Than 600 People Died Tremors Felt Delhi NCR

Afghanistan Earthquake More Than 600 People Died Tremors Felt Delhi NCR

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में भूकंप से भयानक तबाही मची है। देर रात आए इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.3 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में ही था। जिसके चलते अफगानिस्तान को जाल-माल का भारी नुकसान हुआ। जो रिपोर्ट्स सामने आ रहीं हैं, उनमें बताया जा रहा है कि इस भीषण भूकंप के चलते अफगानिस्तान में कई इमारतों और घर-मकानों को ढहते देखा गया। जिसमें 600 से ज्यादा लोगों की मौत अब तक हो चुकी है और यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

वहीं इस भयंकर आपदा में 500 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। साथ ही अभी भी लोगों को रेसक्यू करने का काम किया जा रहा है। कई लोग इधर-उधर मलबों में अभी भी दबे हुए हैं और लापता हैं। वहीं अफगानिस्तान में आए भूकंप की वजह से पाकिस्तान और उत्तर भारत के दिल्ली-एनसीआर समेत कई उत्तरी इलाके भी कांप उठे हैं। काबुल से दिल्ली-NCR तक धरती थर्राई है। दिल्ली-NCR में लोगों ने भूकंप के तेज झटके महसूस किए। जिसके बाद लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए।

अफगानिस्तान में भूकंप के बाद फिर भूकंप

अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता वाले इस भूकंप के बाद भी भूकंप पर भूकंप आए जा रहे हैं। अफगानिस्तान में रात 1 बजकर 8 मिनट के आसपास 4.7 तीव्रता वाला दूसरा भूकंप आया। इसके बाद 1 बजकर 59 मिनट के आसपास 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके लगे। इसके बाद 3 बजकर 3 मिनट के आसपास एक बार फिर 5.0 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसी तरह सुबह 5 बजकर 16 मिनट के आसपास फिर से 5.0 तीव्रता वाला भूकंप आया। इसके बाद सुबह 8 बजे के करीब फिर से 5.0 तीव्रता वाले भूकंप के झटके लगे।

अफगानिस्तान में जब 2000 लोगों की मौत हुई

बता दें कि, इससे पहले भी अफगानिस्तान में विनाशकारी भूकंप से कई लोग मारे जा चुके हैं। यहां अधिकतर भूकंप आता है और लोगों को मौत के घाट उतार देता है। पिछले कुछ सालों में अफगानिस्तान में भूकंप/प्राकृतिक आपदा का प्रकोप बहुत तेज़ी से बढ़ा है। यानि तालिबान शासित अफगानिस्तान भूकंप की तबाही बार-बार झेल रहा है। याद रहे कि अक्तूबर 2023 में अफगानिस्तान में बहुत भीषण भूकंप आया था। जिसके चलते भारी तबाही हुई थी। भूकंप में लगभग 2000 लोगों की मौत हो गई थी। इस भूकंप की तीव्रता भी 6.3 मापी गई थी।

अफगानिस्तान में भूकंप से तबाही, 2000 लोगों की मौत; मलबे में तब्दील हुए गांव के गांव, ढह गईं इमारतें

किस तीव्रता के भूकंप में कितना नुकसान?

2 से 2.9 की तीव्रता का भूकंप आने पर धरती में हल्का कंपन होता है। 3 से 3.9 की तीव्रता का भूकंप आने पर धरती हिलने से हल्के झटके महसूस होते हैं। वहीं 4 से 4.9 की तीव्रता के भूकंप में तेज झटके महसूस किए जाते हैं। इस भूकंप में खिड़कियां टूट सकतीं हैं. दीवारों पर टंगे फ्रेम गिर सकते हैं। वहीं 5 से 5.9 की तीव्रता वाले भूकंप में घर का सामान तेजी से हिलता हुए दिखता है। तेज झटके महसूस होते हैं।

वहीं 6 से 6.9 तक के भूकंप में इमारतें हिलती हैं, नींव में दरार आ जाती है। इसके अलावा 7 से 7.9 तक के भूकंप में इमारतें गिर जाती हैं, पानी के पाइप फट जाते हैं। 8 से 8.9 के भूकंप (Earthquake) में पल भर में इमारतें गिरती हैं और जमीन फटने लगती है, दीवारें फटती हैं। 9 या इससे ज्यादा की तीव्रता वाले भूकंप आने पर धरती लहर जाती है।

ताइवान में 7.4 तीव्रता के भूकंप से भीषण तबाही; धरती इतनी तेज कांपी कि इमारतें टेढ़ी हो गईं, कई ताश के पत्तों की तरह ढेर, लाइव सीन देखिए

क्यों आता है भूकंप?

बताया जाता है कि, धरती की अंदरूनी संरचना में टैक्‍टोनिक प्लेट्स (सरल भाषा में चट्टानें) मौजूद हैं। ये प्लेट्स लगातार हलचल करती रहती हैं। इस बीच जब यह इधर से उधर खिसकती हैं, टकराती हैं या टूटती हैं तो फिर तेज एनर्जी निकलती है और इससे धरती में कंपन पैदा होता है और इसे ही भूकंप कहते हैं। यानि धरती ऊपर से जितनी शांत है उतनी इसकी अंदरूनी सतह में हलचल चल रही है।

भूकंप आने पर क्या करें?

भूकंप आने के दौरान अगर आप घर या फ्लैट में हैं तो कोशिश करें कि खुली जगह पर आ जाएं। खासकर फ्लैट में मौजूद लोग जल्द से जल्द बाहर जरूर निकलें। क्योंकि फ्लैट की इमारतें काफी ऊंची होती हैं। ऐसे में इनके गिरने का खतरा ज्यादा रहता है। वहीं भूकंप के चलते यदि आप बाहर खुली जगह पर आते हैं तो यहां भी आप यह सुनिक्षित करें कि आप किसी बिल्डिंग, पेड़ और बिजली के तारों या खम्भों के नजदीक तो नहीं है। इनसे दूरी बनाकर रखें। आप बिलकुल खाली जमीन को तलाश कर वहां पहुंच जाएं।