लखनऊ: होटल में महिला मित्र के साथ आया बिजनौर का कारोबारी, कमरे में मिली लाश
BREAKING
चंडीगढ़ में तैयार होने लगे 'रावण'; इस बार दशहरे पर यहां होगा सबसे ऊंचे 'दशानन' का दहन, कितनी रहेगी हाइट, अलीगढ़ से आए कारीगर हरियाणा में सियासी धमाका; कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद अशोक तंवर, राहुल गांधी ने ज्वाइनिंग कराई, BJP छोड़कर घर वापसी चुनाव प्रचार छोड़कर सोनिया गांधी से मिलीं कुमारी शैलजा; दिल्ली आवास पर अचानक मुलाकात, हरियाणा में कैंपेन का आज आखिरी दिन दिल्ली में अस्पताल में घुसकर डॉक्टर की हत्या; चोट का इलाज कराने आए बदमाश, मिलने के बहाने केबिन में घुसे, गोली मारकर भाग मंत्री कोंडा सुरेखा ने सामंथा रुथ प्रभु से मांगी माफी, नागा चैतन्य संग एक्ट्रेस के तलाक पर दिया था विवादित बयान

लखनऊ: होटल में महिला मित्र के साथ आया बिजनौर का कारोबारी, कमरे में मिली लाश

Businessman's body found in hotel

Businessman's body found in hotel

Businessman's body found in hotel: लखनऊ के कृष्ण नगर इलाके में गर्लफ्रेंड के साथ होटल में रुके व्यापारी का शव मिला है, जबकि गर्लफ्रेंड मौके से फरार हो गई. व्यापारी के परिजनों ने उस महिला पर ब्लैकमेलिंग कर लाखों रुपये हड़पने और हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने फरार हुई गर्लफ्रेंड को उन्नाव से हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी है. मामला शारीरिक संबंध बनाकर ब्लैकमेलिंग का बताया जा रहा है. 

लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के एल्डिको रक्षा खंड इलाके में रहने वाले संतोष सिंह बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई का काम करते हैं. बिजनौर इलाके में संतोष सिंह की दुकान है. बताया जा रहा है शुक्रवार को दोपहर करीब तीन बजे संतोष सिंह ने कृष्णा नगर के होटल सोनम इन में उन्नाव की रहने वाली मंजू सिंह के साथ होटल में चेक इन किया था. सुबह 10.40 पर मंजू सिंह होटल से निकल गई. 11.30 बजे तक होटल मैनेजर रूम चेक आउट करने के लिए कमरे में गया तो फर्श पर संतोष सिंह की लाश पड़ी थी.  

परिजनों ने गर्लफ्रेंड पर ही लगाया आरोप

होटल मैनेजर ने इसकी सूचना पुलिस को दी. संतोष सिंह की पत्नी कृष्णा और दो बेटियां और एक बेटा है. पुलिस की सूचना पर पहुंची पत्नी कृष्णा ने आरोप लगाया कि प्रेमिका मंजू और उसका परिवार मिलकर पति संतोष सिंह को ब्लैकमेल कर लाखों रुपये वसूल चुके हैं. पत्नी का आरोप है कि पति से ली रकम न देनी पड़े इसलिए प्रेमिका मंज ने हत्या की है. 

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

फिलहाल पुलिस ने मौके से फरार हुई मंजू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. होटल के सीसीटीवी फुटेज, आने-जाने का वक्त, कॉल डिटेल खंगाले जा रहे हैं. डीसीपी साउथ केशव कुमार का कहना है कि पुलिस द्वारा हर पहलू को देखा जा रहा है. आरोपों की जांच की जा रही है. सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:

बेटे की आस में था, पत्नी ने चौथी बेटी को दिया जन्म, पिता ने नवजात को जमीन पर पटक कर मार डाला

बेकाबू कार ने कई लोगों को मारी टक्कर, गुस्साई भीड़ ने वाहन पर किया हमला, चालक को पकड़कर पीटा

औरैया में दर्दनाक हादसा: खड़े ट्रक में घुसी बुलेरो, गाड़ी में सवार 4 लोगों की मौके पर मौत