Harish Rawat latest statement on Captain Amarinder
BREAKING
11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली हिमाचल में 78 लोगों की मौत, 700 करोड़ का नुकसान; बारिश-बादल फटने और लैंडस्लाइड से भारी तबाही, कुदरत के कहर से मचा हाहाकार ट्रंप की एक और खुली धमकी; अब भारत वाले ग्रुप BRICS देशों को धमकाया, कहा- लगा देंगे 10% अधिक टैरिफ, दुनिया में फिर हलचल

पंजाब: हरीश रावत का कैप्टन अमरिंदर सिंह पर बड़ा तीखा बयान, देखें क्या कहा?

Harish Rawat latest statement on Captain Amarinder

Harish Rawat latest statement on Captain Amarinder

पंजाब के पूर्व सीएम सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह अब अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाने जा रहे हैं| बीते मंगलवार को उनके सलाहकार रवीन ठुकराल ने यह जानकारी दी है। ठुकराल ने इस संबंध में एक के बाद एक तीन ट्वीट किए। जिसमें से एक ट्वीट ने पंजाब की सियासत में कुछ ज्यादा ही हलचल पैदा कर दी| वो ट्वीट था कि कैप्टन अपनी नई पार्टी का गठबंधन बीजेपी के साथ कर सकते हैं अगर किसानों के आंदोलन का समाधान हो गया| बतादें कि, कैप्टन की नई पार्टी बनाने और बीजेपी के साथ जाने की बात कहने पर सबसे ज्यादा कांग्रेस तिलमिलाई हुई है| कांग्रेस के नेता अब कैप्टन पर जमकर बोल रहे हैं| पंजाब के गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने जहां कैप्टन पर कटाक्ष किया है तो वहीं हरीश रावत ने भी कैप्टन पर खूब हमला बोला है|

रावत ने कहा कि BJP के खिलाफ कुछ कहने या करने के वजाए अमरिंदर सिंह BJP का साथ दे रहे हैं तो यह चौंकाने वाली बात है। ऐसा लगता है कि उन्होंने अपने अंदर के सेक्युलर अमरिंदर सिंह को मार दिया है| रावत ने कहा कि अब अगर उन्हें कौवा खाना है और बीजेपी के साथ जाना है तो वह ऐसा कर सकते हैं| अगर वह धर्मनिरपेक्षता के प्रति अपनी पुरानी प्रतिबद्धता पर कायम नहीं रह सकते तो उन्हें कौन रोक सकता है? रावत ने कहा कि उन्हें 'सर्वधर्म संभव' का प्रतीक माना जाता था और लंबे समय तक कांग्रेस की परंपराओं से जुड़े रहे। अब वह बीजेपी से मिले रहे हैं तो मिलें|

रावत ने आगे कहा कि 10 महीने तक किसानों को सरहदों पर रखने वाली बीजेपी को कौन माफ कर सकता है? जिस तरह से किसानों के आंदोलन से निपटा गया है, क्या पंजाब उन्हें माफ कर सकता है? रावत ने कहा कि कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं होगा, यह वास्तव में बस हमारे प्रतिद्वंद्वियों के वोटों को विभाजित करेगा। कांग्रेस प्रभावित नहीं होगी। हमारा वोट चन्नी सरकार के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा, जिस तरह से चन्नी ने शुरुआत की है, उसने पंजाब और पूरे देश के सामने एक अच्छी छाप छोड़ी है|