Harish Rawat is leaving the post of Punjab Congress in-charge
BREAKING
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई पर बड़ा एक्शन; अनमोल के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, CM शिंदे ने कहा था- मिट्टी में मिला देंगे बंगाल CM ममता बनर्जी के साथ हादसा; हेलीकॉप्टर में पांव लड़खड़ाए, धड़ाम से गिरीं, चोटिल हुईं, VIDEO आया सामने कांग्रेस को बड़ा झटका; NSUI पंजाब के उपाध्यक्ष ने AAP जॉइन की, CM भगवंत मान ने कराई जॉइनिंग, लगातार पाला बदल रहे नेता उत्तराखंड के नैनीताल जंगल में भीषण आग, सेना बुलाई गई; विकराल लपटों को कंट्रोल करने में पसीने छूटे, हेलीकॉप्टर से पानी गिराया जा रहा मणिपुर में CRPF बटालियन पर उग्रवादियों का हमला; इतने जवान हुए शहीद, घात लगाए बैठे थे, राज्य में नहीं थम रही हिंसा

बड़ी खबर: हरीश रावत अब नहीं रहेंगे पंजाब कांग्रेस प्रभारी, Congress आलाकमान को बता दिया "कारण"

Harish Rawat is leaving the post of Punjab Congress in-charge

Harish Rawat is leaving the post of Punjab Congress in-charge

पंजाब कांग्रेस में उठापटक मची और मुख्यमंत्री को बदला गया लेकिन उठापटक शांत फिर भी न हुई| बरहाल, पंजाब कांग्रेस से ही जुड़ी अब एक और बड़ी खबर सामने आई है| अब पंजाब प्रभारी के पद पर भी आपको नया चेहरा दिखेगा| दरअसल, हरीश रावत पंजाब प्रभारी का पद छोड़ रहे हैं| रावत ने कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व को पत्र लिखकर पंजाब प्रभारी का पद छोड़ने की इच्छा जताई है| रावत ने कहा है कि उन्हें अब इस पद से मुक्त किया जाए| अब वह उत्तराखंड में ही अपनी जिम्मेदारी निभाना चाहते हैं| बतादें कि, यह चर्चा पहले से ही चल रही है कि रावत के पद से हटने के बाद राजस्थान कांग्रेस के बड़े नेता हरीश चौधरी नए पंजाब प्रभारी हो सकते हैं|

ट्विटर पर रावत का ट्वीट ....

ट्वीट करते हुए रावत ने पंजाब प्रभारी का पद छोड़ने की जानकारी दी| रावत ने कहा कि मैं आज एक बड़ी उपापोह से उबर पाया हूं। एक तरफ जन्मभूमि के लिए मेरा कर्तव्य है और दूसरी तरफ कर्म भूमि पंजाब के लिए मेरी सेवाएं हैं, स्थितियां जटिलत्तर होती जा रही हैं। क्योंकि ज्यौं-जयौं चुनाव आएंगे, दोनों जगह व्यक्ति को पूर्ण समय देना पड़ेगा।

रावत ने कहा कि अभी उत्तराखंड में बेमौसम बारिश ने कहर ढाया, मैं कुछ ही स्थानों पर जा पाया लेकिन आंसू पोछने मैं सब जगह जाना चाहता था| मगर कर्तव्य पुकार मुझसे कुछ और अपेक्षाएं लेकर खड़ी हुई थी| मैं जन्मभूमि के साथ न्याय करूं, तभी कर्मभूमि के साथ न्याय कर पाऊंगा|

रावत ने आगे कहा कि मैं पंजाब कांग्रेस और पंजाब के लोगों का बहुत आभारी हूंँ कि उन्होंने मुझे निरंतर आशीर्वाद और नैतिक समर्थन दिया। संतों, गुरुओं की भूमि, नानक देव जी व गुरु गोविंद सिंह जी की भूमि से मेरा गहरा भावात्मक लगाव है। लेकिन अब मैंने निश्चय किया है कि अगले कुछ महीने मैं उत्तराखंड को पूर्ण रूप से समर्पित रह सकूं। इसलिए पंजाब में जो मेरा वर्तमान दायित्व है, उस दायित्व से मुझे अब मुक्त कर दिया जाए। लीडरशिप से ये मेरी प्रार्थना है| आज्ञा पार्टी नेतृत्व की, विनती हरीश रावत की।  "जय कांग्रेस पार्टी"।