Chandigarh Punjab Head Constable Death
BREAKING
चंडीगढ़ पुलिस में अफसरों के तबादले; DSP किए इधर से उधर, उदयपाल सिंह को एसडीपीओ सेंट्रल से ट्रैफिक लगाया, देखें पूरी लिस्ट चुनाव जीतते ही बिहार में BJP का एक्शन शुरू; पूर्व केंद्रीय मंत्री समेत 3 नेताओं को पार्टी से बाहर निकाला, और नेताओं पर भी गिरेगी गाज मान सरकार का कमाल! 150 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का ऐतिहासिक रिकॉर्ड! 11 लाख किसानों को मिला सीधा लाभ, ₹34,000 करोड़ से ज़्यादा का भुगतान 48 घंटे में CM भगवंत मान का बहुत बड़ा एक्शन; पंजाब पुलिस के SSP को किया Suspend, जानिए किस वजह से की गई कार्रवाई, पढ़ें जम्मू-कश्मीर में नौगाम पुलिस स्टेशन में भीषण ब्लास्ट; 9 अधिकारियों-कर्मचारियों की मौत, 25 से ज्यादा घायल, DGP का आया बयान

OMG: पुलिसवाले के टुकड़े-टुकड़े... चंडीगढ़ के नजदीक ऐसी खौफनाक मौत

Chandigarh Punjab Head Constable Death

Chandigarh Punjab Head Constable Death

चंडीगढ़ के पास से एक शख्स की बेहद ही दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है| खबर मोहाली जिले के बलौंगी से है| यहीं एक शख्स को तीन टुकडों में पाया गया है| मिली जानकारी के अनुसार, शख्स की पहचान अजय के रूप में हुई है और पता चला है कि अजय नाम का यह शख्स पंजाब पुलिस में बतौर हेड कॉन्स्टेबल ड्यूटी कर रहा था| फिलहाल, मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृत हेड कॉन्स्टेबल के टुकड़ों को एकत्र कर उसके शव को कब्जे ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और इसके साथ ही आगे की जांच के साथ जो भी बनती कार्रवाई है, उसे अंजाम दे रही है|

टुकड़ों में कैसे एक पुलिसवाला?...

जब किसी का शव टुकड़ों में पाया जाता है तो हत्या की आशंका जताई जाती है, इधर, इस मामले में भी हत्या की आशंका जताई गई लेकिन बताया जाता है कि हेड कॉन्स्टेबल के साथ हादसा हुआ है| बताया जा रहा है कि हेड कॉन्स्टेबल अजय बलौंगी में एक काफी ऊंची इमारत में 26वीं मंजिल पर मौजूद था और यहीं बाउंड्री पर बैठने के दौरान अनियंत्रित होकर नीचे आ गिरा| जहां इतनी ऊंचाई से गिरने के कारण हेड कॉन्स्टेबल अजय की जिंदगी तीन टुकड़ों में बंट गई|

हेड कॉन्स्टेबल के साथ घटना के वक्त एक शख्स भी था मौजूद ....

जानकारी के अनुसार, हेड कॉन्स्टेबल अजय के साथ घटना के वक्त एक शख्स की मौजूदगी भी थी| दोनों साथ थे मगर अजय की जिंदगी खौफनाक मौत की गोद में सो गई| पुलिस ने साथ मौजूद शख्स से गहनता से पूछताछ की है| शख्स ने अजय की मौत का कारण उसके साथ हादसा बताया है|