5G Launch In India: PM मोदी ने भारत में लॉन्च की 5G सर्विस, 4G के मुकाबले जान लीजिये इसकी खास बातें

5G Launch In India: PM मोदी ने भारत में लॉन्च की 5G सर्विस, सैलाब की रफ्तार से भी तेज भागेगा नेट, 4G के मुकाबले जान लीजिये इसकी खास बातें

5G Launch In India

5G Launch In India

5G Launch In India : अबतक 4G सबसे हाई स्पीड नेट सर्विस बनी हुई थी लेकिन अब इससे भी ज्यादा नेट स्पीड आपको मिलने वाली है| दरअसल, भारत में अब 5G सर्विस की लॉन्चिंग (India 5G Launch) हो गई है। पीएम मोदी (PM Modi) ने आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में 5G सर्विस को लॉन्च किया| इस दौरान पीएम मोदी के साथ उनके तमाम मंत्री और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी सहित अन्य टेलिकॉम कंपनियों के लोग मौजूद रहे|

5G Launch In India
5G Launch In India

5G सर्विस देश में एक 'क्रांति'

बतादें कि, पीएम मोदी ने 5G सर्विस को देश के लिए एक 'क्रांति' बताया है| पीएम मोदी ने कहा कि 130 करोड़ भारतवासियों को 5G एक शानदार उपहार है। 5G, देश के द्वार पर नए दौर की दस्तक है। यह एक क्रांति है| 5G, अवसरों के अनंत आकाश की शुरुआत है। मैं प्रत्येक भारतवासी को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 5जी देश के हरेक सेक्टर को प्रभावित करेगा| 5G सर्विस देश की हर छोटी-बड़ी तकनीक को और विशाल, सफल व मजबूत बनाएगी|

पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने शुरू से ही डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने को भरसक प्रयास किया| क्योंकि जितने ज़्यादा लोग इससे जुड़ेंगे उतना बेहतर रहेगा| लेकिन डिजिटल कनेक्टिविटी बढ़ने के साथ हमारे लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी था| जैसे डिजिटल कनेक्टिविटी के साथ-साथ 'डिवाइस की कीमत' 'डेटा की कीमत' और सबसे जरूरी ‘डिजिटल फर्स्ट’ की सोच|

पीएम मोदी ने कहा कि, हमारी सरकार ने टेलिकॉम सेक्टर की तमाम अड़चनों को हटाया और इससे डेटा की कीमतों में कमी आई और देश में इंटरनेट की क्रांति हुई और सरकार के 'इंटरनेट फॉर ऑल' के लक्ष्य को मजबूती मिली| पीएम मोदी ने कहा कि, जब हमारी सरकार 'डिजिटल इंडिया' की बात करती है तो कुछ लोग समझते हैं कि यह एक सरकारी योजना है। लेकिन ऐसा नहीं है यह देश के विकास का बहुत बड़ा विजन है। इस विजन का लक्ष्य उस टेक्नोलॉजी को आम लोगों के लिए पहुंचाना है जो आम लोगों के लिए और उनसे जुड़कर काम करे|

विपक्ष पर भी निशाना साधा

वहीं, इस बीच पीएम मोदी विपक्ष पर निशाना साधने से भी नहीं चूके| उन्होंने यहां इशारे-इशारे में 2G  घोटाला का जिक्र किया और कहा कि 5G सर्विस इस बात का सबूत है कि अगर सरकार सही नीयत से काम करे तो नागरिकों की नीयत बदलने में देर नहीं लगती है। 2G की नीयत और 5G की नीयत में यही फर्क है|

रिलायंस जियो ने कहा- सस्ता देंगे 5G नेट

बतादें कि, 5G सर्विस को लेकर रिलायंस जियो के अध्यक्ष आकाश अंबानी ने कहा कि हम लोगों को सबसे सस्ता 5G नेट देंगे| 5G सर्विस में रिलायंस जियो जल्दी ही पूरे भारत को कवर करने की योजना बना रहा है| रिलायंस जियो की 5जी सेवा दुनिया में सबसे बड़ी और सबसे अधिक विकसित होगी।

आपको बतादें कि, एयरटेल भी अपने ग्राहकों के लिए 5G सर्विस को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है| इसके साथ ही Vodafone-Idea ने काफी तैयारी की है। आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि वोडाफोन-आइडिया भी इस क्रांति का हिस्सा बनने के लिए हर संभव प्रयास करेगी|

सैलाब की रफ्तार से भी तेज भागेगा नेट, 4G के मुकाबले जान लीजिये इसकी खास बातें

  • दावा किया जा रहा है कि 4जी के मुकाबले 5जी की स्पीड 10 गुना ज्यादा है। 5जी की डाउनलोड स्पीड अधिकतम 10 जीबीपीएस तक की जा सकती है।
  • 5जी से लंबे-लंबे और हाई क्वॉलिटी के वीडियोज बहुत कम समय में डाउनलोड हो जाएंगे।
  • बिना बफरिंग के 3D /4K Plus वीडियोज भी डाउनलोड होंगे और उन्हें लाइव भी देख सकेंगे|
  • कितनी भी बड़ी और लोडेड वेबसाइटें जल्दी खुलेंगी और वीडियो कॉल्स में कोई बाधा नहीं आएगी।
  • 5जी से ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया बदल जाएगी। गेमिंग का अनुभव बेहतरीन होगा|
  • ऑनलाइन पढ़ाई, ऑनलाइन क्लासेज, अस्पतालों में ऑपरेशन तक में क्रांतिकारी बदलाव आएंगे। पढ़ाई समेत तमाम क्षेत्रों में रिसर्च को काफी ज्यादा तेजी मिलेगी।
  • इससे सभी कंपनियों का कामकाज तो आसान हो ही जाएगा, साथ ही समय बहुत बचेगा|