Teenager in love with the Old Women : 50 साल की महिला को 17 साल के किशोर से हुआ प्यार, फिर हुुुआ ये सब
BREAKING
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के CAFE पर हमला; कनाडा में गोलीबारी कर कार से भागे हमलावर, इस आतंकवादी ने ली जिम्मेदारी छात्रों ने स्कूल में प्रिंसिपल का मर्डर किया; हरियाणा में होश उड़ाने वाली वारदात, चाकू से कई वार कर गोदते रहे, किसी बात पर नाराज थे पंजाब-हरियाणा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी; हिमाचल और उत्तराखंड के लिए अगले 6-7 दिन भारी, दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके जम्मू में रेल हादसा; पंजाब आ रही ट्रेन पटरी से उतरी, लैंडस्लाइड होने के चलते डिरेल, पत्थरों के साथ मलबा अचानक ट्रैक पर आया गुरु किसे बनाना चाहिए; वृंदावन वाले संत प्रेमानंद महाराज से जानिए, दीक्षा लेने से पहले किया सावधान, नहीं समझे तो बन सकता अपराध

50 साल की महिला को 17 साल के किशोर से हुआ प्यार, फिर हुुुआ ये सब

Teenager in love with the Old Women

Teenager in love with the Old Women

यूपी के अलीगढ़ जिले में प्रेम प्रसंग का एक अनूठा मामला सामने आया है। एक 50 साल की महिला का 17 साल के किशोर पर दिल आ गया। 3 सितंबर को दोनों ने अपना-अपना घर छोड़ दिया। परिवार वाले उनकी तलाश में लगे हैं। मामला क्वार्सी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले का है। यहां एक व्यक्ति का सटरिंग का काम है। मोहल्ले का 17 साल का एक किशोर डेढ़ साल पहले काम पर लगा था। इसी बीच किशोर का मालिक की पत्नी, जो कि 50 साल की है और उसके चार बच्चे हैं, उससे प्रेम संबंध हो गए। मामला इतना बढ़ा कि दोनों ने बीते 3 सितंबर को अपना घर छोड़ दिया। दोनों के परिवार वाले उनकी तलाश में लगे हैं। पुलिस को भी शिकायत की गई है। क्वार्सी थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार जायसवाल केे मुताबिक महिला व किशोर की तलाश की जा रही है।

यह पढ़ें -  गोंडा में पुलिस हिरासत में युवक की मौत  मर्डर के मामले में हो रही थी पूछताछ-स्‍वजनों का हंगामा

मोहल्ले का ही रहने वाला है किशोर

किशोर और उसकी 50 साल की प्रेमिका एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। दोनों के संबंधों के बारे में मोहल्ले के लोगों को भी खबर लग चुकी थी, इसी के चलते उन पर परिवार वालों ने बंदिशें लगाना शुरू कर दिया। इससे परेशान होने पर दोनों ने अपना-अपना घर छोड़ दिया।

यह पढ़ें -  अपेक्षाएं बहुत बड़ी हैं हमने भी प्रयास में कोई कमी नहीं रखी