चंडीगढ़ में नए साल के जश्न में हुड़दंगबाजी नहीं चलेगी; न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर शहर में 1000 प्लस पुलिस जवान तैनात, सख्त पहरा
Chandigarh New Year 2026 Celebration Police Security Alert
New Year 2026 Celebration: साल 2025 अब हमें अलविदा कह रहा है और नया साल 2026 अब नजदीक ही है। नए साल के स्वागत और जश्न के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। 31 दिसंबर की रात जमकर पार्टियां चलने वाली हैं। होटलों, नाइट क्लबों और तमाम जगहों पर लोग पार्टियां बना रहे होंगे। लाइव म्यूजिक, डीजे नाइट्स जैसे इवेंट्स आयोजित किए गए होंगे। जिनमें लोग जश्न मनाते हुए झूमेंगे। इस बीच जमकर नशेबाजी भी होगी। खासकर युवाओं के जश्न का लेवल अलग ही सीमा पर होगा। वह 31 दिसंबर की रात को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इसलिए पुलिस भी सबक सिखाने और सुरक्षा व्यवस्था में कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है।
चंडीगढ़ में नए साल के जश्न में हुड़दंगबाजी नहीं चलेगी
नए साल 2026 के स्वागत और 31 दिसंबर की जश्न ए रात को लेकर चंडीगढ़ पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और हर साल की तरह इस बार भी हुड़दंगबाजी और कोई अप्रिय घटना को रोकने के लिए सख्त सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर लिया है। क्योंकि हर साल देखा जाता है कि जश्न के नाम पर युवा सड़कों पर उमड़ते हैं और हो-हल्ला करते हैं। साथ ही उनका यह जश्न हुड़दंगबाजी और लापरवाही में बदलता हुआ दिखता है। ऐसे में ये अपने साथ-साथ औरों की जान भी खतरे में डालते हैं। इसीलिए चंडीगढ़ पुलिस 31 दिसंबर की रात चप्पे-चप्पे पर सक्रिय रहेगी और सख्त पहरा देते हुए हुड़दंगबाजों पर कार्रवाई की जाएगी।
न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर 1000 प्लस पुलिस जवान तैनात
चंडीगढ़ पुलिस ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर शहर में रहने वाली सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी साझा की है। पुलिस ने बताया है कि 31 दिसंबर को नए साल के जश्न के मौके पर शहर में 12 जनरल ड्यूटी ऑफिसर, 20 इंस्पेक्टर, 16 SHO और लगभग 1000 पुलिस जवानों की तैनाती रहेगी। इसके अलावा ट्रैफिक और पीसीआर पुलिस कर्मी अलग हैं। जो अपनी ड्यूटी देंगे। वहीं गाड़ियों के साथ 20 स्पेशल लेडी स्क्वॉड और 7 जगहों पर पिक एंड ड्रॉप सुविधा के लिए लेडी स्टाफ PCR गाड़ियों को लगाया जाएगा।
शहर में अंदर-बाहर नाके
वहीं पुलिस ने बताया कि जगह-जगह पर ड्रंकन ड्राइविंग नाके, थानों के नाके और तेज रफ्तार वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए ऑवर स्पीड नाके लगाए जाएंगे। पुलिस के अनुसार, 18 बाहरी नाके और 44 अंदरूनी नाके लगेंगे। यानि शहर के मुख्य रास्तों और सीमाओं के साथ-साथ अंदरूनी रास्तों पर भी पुलिस खड़ी मिलेगी। इसके अलावा नए साल के जश्न के दौरान उमड़ने वाली भीड़ और ट्रैफिक को संभालने के लिए 16 ट्रैफिक जॉइंट नाका भी लगाए जाएंगे। वहीं शहर में 5 जगहों पर फायर टेंडर एक्टिव मोड में रखे जाएंगे।
चंडीगढ़ के इन जोन में वाहनों पर प्रतिबंध
चंडीगढ़ पुलिस के अनुसार, शहर में 10 रेस्ट्रिक्टेड व्हीकल ज़ोन बनाए गए हैं। गेरी रूट, सेक्टर-17 प्लाजा, इनर मार्केट सेक्टर 22 और एलांते मॉल के आसपास क्षेत्र में वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। वहीं सेक्टर-17 प्लाजा, अरोमा, एलांते, सेक्टर 7 और सेक्टर 26 पब-क्लब और बार वाली जगहों पर पुलिस फोर्स और मजबूती से तैनात रहेगी। इसके अलावा 6 जगहों पर एम्बुलेंस गाड़ियां एक्टिव रहेंगी। वहीं PHQ यानि चंडीगढ़ पुलिस हेडक्वार्टर सेक्टर 9 में सेंट्रल रिज़र्व फोर्स की तैनाती की जाएगी।
चंडीगढ़ से पार्टी ओवर होते ही मोहाली-जीरकपुर निकल जाते
बता दें कि चंडीगढ़ में होटलों, नाइट क्लबों में ओवरनाइट पार्टी को लेकर अपने रूल्स-रेगुलेशन हैं। यहां ज्यादा देर रात तक पार्टी पर पाबंदी लग जाती है। लेकिन युवा नो टाइम लिमिट पार्टी के लिए ज्यादा उत्साहित रहते हैं और इसीलिए वह देर रात तक चलने वाली पार्टियों के लिए न्यू चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली, मोरनी, जीरकपुर का रुख करते हैं। खासकर मोहाली और जीरकपुर का। बता दें कि चंडीगढ़ के सैक्टर-26 स्थित बार-क्लबों में जहां चंडीगढ़ के युवा पहुंचते हैं तो वहीं मोहाली-जीरकपुर और आसपास के युवा भी यहां आते हैं। क्लबों को जॉइन करने में युवकों के साथ एक बड़ी संख्या लड़कियों की भी है।
चंडीगढ़ पुलिस का साफ संदेश
चंडीगढ़ पुलिस ने नए साल के जश्न को लेकर युवाओं को साफ संदेश दिया है। पुलिस का कहना है कि युवा जश्न मनाएं, इसमें कोई परेशानी नहीं है, लेकिन कानून और सुरक्षा नियमों के दायर में रहकर उन्हें जश्न मनाना चाहिए। वह किसी तरह की लापरवाही या हुड़दंगबाजी न करें। जिससे उनको नुकसान हो या किसी और को नुकसान पहुंचे। पुलिस ने कहा कि शहर में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं।
लेखक- शिवा तिवारी