पंचकूला में आज से 5 दिवसीय श्री हनुमंत कथा, कथावाचक पं. धीरेन्द्र शास्त्री करेंगे प्रवचन
BREAKING
ईरान पर इजरायल का बड़ा साइबर अटैक; टीवी पर महिलाओं के वीडियो चलाए गए, जंग के बीच इजरायली टीम ने सैटेलाइट सिग्नल को किया हैक IAS श्रीनिवास अब हरियाणा के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी; पंकज अग्रवाल की जगह लेंगे, अभी ऊर्जा विभाग के सचिव, देखिए ऑर्डर प्रेमी के साथ पत्नी को पकड़ा, पति ने काट दी नाक; मिलने जाते समय चुपके से पीछे-पीछे पहुंचा, हमले में महिला गंभीर रूप से घायल ट्रंप का बयान- मैं पाकिस्तान से प्यार करता; सेना चीफ मुनीर से मिल सम्मानित महसूस कर रहा, PM मोदी और भारत के बारे में ये कहा क्यों 15 दिनों के लिए बीमार हो जाते हैं भगवान जगन्नाथ; किसकी पीड़ा ले रखी है अपने ऊपर, रहस्य जानकर आपका दिल भर आएगा

पंचकूला में आज से 5 दिवसीय श्री हनुमंत कथा, कथावाचक पं. धीरेन्द्र शास्त्री करेंगे प्रवचन

Shri Hanuman Katha in Panchkula

Shri Hanuman Katha in Panchkula

पंचकूला में 3 हजार महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

अर्थ प्रकाश संवाददाता

पंचकूला। Shri Hanuman Katha in Panchkula: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी के सौजन्य से सुदेश भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से प्रख्यात कथावाचक पं. धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा शालीमार दशहरा ग्राउंड, पंचकूला में कल से सेक्टर 5 शालीमार ग्राउंड में 26 मई से 30 मई तक होने जा रही श्री हनुमंत कथा के लिए तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। कथा से पूर्व रविवार को शहर में कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा की संयोजक डॉ. भावना ने बताया कि लगभग 3000 महिलाओं ने यात्रा में भाग लिया।  सभी महिलाओं को कलश, नारियल और चुन्नी संस्था की तरफ से दी गई। कलश यात्रा शिव मंदिर सेक्टर 5 में स्थित फायर ब्रिगेड स्टेशन से रविवार को सुबह 7 बजे शुरू होकर कथा स्थल पर सम्पन्न हुई। कलश यात्रा आरंभ होने से पहले गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी की प्रेरणा से श्री कृष्ण कृपा परिवार ट्रस्ट, पंचकूला के सदस्यों द्वारा सभी महिला शक्ति के लिए मंदिर में अल्पाहार की व्यवस्था की गई। 

तरुण भंडारी ने बताया कि कथा में भाग लेने के लिए प्रदेश भर की जनता में तो उत्साह है ही, साथ ही पड़ौसी राज्यों से भी खूब भीड़ उमड़ेगी। उन्होंने बताया कि देश भर से कई राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों व धर्माचार्यों ने भी भाग लेने के इच्छा जताई है। उन्होंने बताया कि प्रशासन व पुलिस भी इस विशालतम आयोजन को सुचारू रूप से पूर्ण करने के लिए कमर कस चुके हैं। 

पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक को दिया निमंत्रण 

कथा के मुख्य आयोजक तरुण भंडारी की अगुआई में पदाधिकारियों ने पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से पंजाब राजभवन में शिष्टाचार भेंट कर उन्हें सुदेश भंडारी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पंचकूला में श्री धरेंद्र शास्त्री जी बागेश्वर धाम के सानिध्य में आयोजित होने जा रही हनुमंत कथा का निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने सहर्ष कबूल कर लिया। समाजसेवियों सत पाल सिंगला, बालाजी, अशोक गुप्ता, रमेश जिंदल, देशराज धीमान, संदीप झज्जर, हेमराज, अमन सिंगला, महावीर (बरवाला) व नरेश गोयल द्वारा 26 मई से 30 मई तक रोजाना शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक सेक्टर 5 में पल्लवी होटल के पास भंडारा बरताया जाएगा।