10 students of DAV CPS Mandi shine in IIT JE Main
BREAKING
Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 13 November 2025: गुरुवार व्रत, विष्णु पूजा, ब्रह्म योग, दोपहर में राहुकाल, जानें आज के शुभ मुहूर्त दिल्ली ब्लास्ट- अब लाल रंग की इस कार को लेकर अलर्ट; यह है गाड़ी का नंबर, साजिशकर्ताओं के पास 1 नहीं बल्कि 2 कारें थीं, तलाश तेज भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा

Himachal : आईआईटी जेई मेन में छाए डीएवी सीपीएस मंडी के 10 विद्यार्थी

IIT-JE

10 students of DAV CPS Mandi shine in IIT JE Main

10 students of DAV CPS Mandi shine in IIT JE Main : मंडी। आईआईटी जेई मेन के परिणाम में डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जवाहर नगर मंडी के 10 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया । छात्रों की इस सफलता पर विद्यालय में खुशी को लहर है। प्रधानाचार्य केएस गुलेरिया ने  जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष विद्यालय के 10 विद्यार्थियों में आईआईटी जेई की परीक्षा पास की जिसमें प्रियांश सूद, तनुष डांग, रुदेश, आशुतोष सदाना, प्रांजलि बिस्ट, अर्णव अरोड़ा, उदित चौहान, वंश, सधिक कपूर और प्रांशुल कपूर ने क्रमश: 98.52, 98.0, 97.89, 97.0, 92.0, 92.4, 91.0, 91.0, 90 और 93.8 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए। 

उन्होंने यह भी बताया कि सभी विद्यार्थी आगामी 4 जून, 2023 को शुरू होने वाली जेई एडवांस की परीक्षा में भाग लेंगे जिनके आधार पर विद्यार्थियों का आईआईटी संस्थानों में दाखिले का चयन होगा। प्रधानाचार्य  ने सभी विद्यार्थियों, अध्यापकों और  परिजनों को इस उपलब्धि के लिए ढेरों बधाइयां दी और आने वाली जेई एडवांस की परीक्षा के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य ने कहा कि यह विद्यार्थी सफल होकर विद्यालय को गौरवान्वित करेंगे। उन्होंने अन्य विद्यार्थियों को भी इस सफलता से भरी खुशी से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।

 

ये भी पढ़ें  ...

विक्रमादित्य सिंह का कहना - पीएम मोदी की जगह अपने नाम पर निगम चुनाव लड़े नेता विपक्ष जयराम

 

ये भी पढ़ें  ...

हिमाचल में कोरोना के मामलो में हुई गिरावट,मामलों में आई 5.7 प्रतिशत की कमी