Greedy Children: धिक्कार है ऐसी औलादों पर; चंडीगढ़ में पैसों के लिए बुजुर्ग मां को एंबुलेंस में डाल बैंक पहुंचे बच्चे, फिर शुरू किया हंगामा

धिक्कार है ऐसी औलादों पर; चंडीगढ़ में पैसों के लालच में बुजुर्ग मां को एंबुलेंस में डाल बैंक पहुंचे बच्चे, फिर बाहर ही शुरू कर दिया हंगामा

Chandigarh Greedy Children Elderly Mother Story Viral

Chandigarh Greedy Children Elderly Mother Story Viral

Greedy Children: एक इंसान के तौर पर हम आज कहां जा रहे हैं। ऐसा लगता है हम अंदर से मर चुके हैं। आज न तो हमें अपने रिश्तों की अहमियत और गरिमा का ख्याल है और न ही हमारी इंसानियत जिंदा बची है। दरअसल चंडीगढ़ से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने झकझोर कर रख दिया है। यहां कलयुगी औलादों ने अपनी मां की संपत्ति के लालच में जो कुछ भी दिया। उसे देख हर किसी के दिल को बड़ा धक्का लगा और यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या हमारे बच्चे भी हमें इस तरह के दिन दिखाएंगे।  

एंबुलेंस में पड़ी रही बुजुर्ग मां

हैरान और परेशान करने वाली यह पूरी घटना चंडीगढ़ के सेक्टर-30 की है। जहां बुजुर्ग मां के कलयुगी बच्चे उसे एंबुलेंस में डाल बैंक पहुंचे थे। बताया जाता है कि उन्हें बुजुर्ग मां के बैंक में जमा पैसे और संपत्ति का बंटवारा करना था। मां का अंगूठा लगवाना था। इस बंटवारे के चलते ही कलयुगी बच्चे बैंक के बाहर ऐसे लड़-भिड़ गए कि मौके पर हंगामा ही खड़ा कर दिया। मामला बढ़ता देख पुलिस भी बुलवानी पड़ गई। वहीं दूसरी तरफ एंबुलेंस में ही पड़ी लगभग 80 साल की बुजुर्ग मां जिसे शायद ज्यादा होशो-हवास नहीं था। अपनी आँखों के सामने अपनी औलादों का तमाशा देखकर वह मां शायद यही महसूस कर रही होगी कि उसने कैसी औलादों को जन्म दे दिया।

जिस मां ने प्रेम और त्याग से औलादों के लिए अपना पूरा जीवन झोंक दिया होगा। आज जब वह मां असहाय हो गई और अपनी उम्र के आखिरी दिनों को गिन रही है। ऐसे में उसकी औलादों ने उसे सबके सामने शर्मसार कर डाला। औलादों को कम से कम मां की ममता की लाज ही रख लेनी चाहिए थी। इस घटना ने हर उस इंसान का दिल तोड़ दिया जो मां को ममता की मूरत मानता है और मां के लिए कुछ भी कर सकता है। लोगों की आंखें भी नम थीं, लेकिन इस मां की संपत्ति के लिए लड़ रहीं उसकी औलादों की आंखों में न तो शर्म थी और न संवेदना थी।

मां के प्रेम-ममता के रिश्ते को भी लील गया लालच

फिलहाल धिक्कार है ऐसी औलादों पर और हजारों बार है। जो अपने लालच में मां के प्रेम और ममता के रिश्ते को लील गया। सही बात है कि आज घोर कलयुग है, जिसमें लोगों की संवेदनाएं शून्य हो चुकी हैं। पता नहीं आगे और कैसी स्थिति हमारे समाज में बनेगी? अब तो भगवान ही मालिक है।

Chandigarh Greedy Children Elderly Mother Story Viral