Vrindavan Yatra on New Year: नए साल पर जा रहे वृंदावन तो पहले जान लें ट्रैफिक प्लान; इन वाहनों की एंट्री पर लगाई गई रोक

नए साल पर जा रहे वृंदावन तो पहले जान लें ट्रैफिक प्लान; इन वाहनों की एंट्री पर लगाई गई रोक, सिविल ड्रेस में पुलिस जवान तैनात रहेंगे

Vrindavan Yatra on New Year

Vrindavan Dham Yatra on New Year 2026 Know The Traffic Plan And Roots

Vrindavan Yatra on New Year: नए साल 2026 के आगमन पर अगर आप भी वृंदावन जाने की योजना बना रहे हैं या फिर जाने की तैयारी हो चुकी है तो जरा ठहर जाइए। वृंदावन जाने से पहले आपको ट्रैफिक प्लान पढ़ लेना चाहिए।

दरअसल नए साल के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग बाहर घूमने और धार्मिक स्थलों पर जाते हैं। जहां ऐसे में नए साल की शुरुवात में बांके बिहारी मंदिर सहित वृंदावन के प्रमुख मंदिरों में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई गई है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मथुरा पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस ने भीड़ संभालने और सुचारुता बनाए रखने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था का प्लान भी तैयार कर लिया है।

प्रेमानंद महाराज पर मथुरा पुलिस ने जारी की चेतावनी; अब अगर इस तरह की सूचना फैलाई तो होगी कानूनी कार्रवाई, इसलिए सावधान

वृंदावन में भारी/कमर्शियल वाहनों की एंट्री बैन

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने वृंदावन में भारी/कमर्शियल वाहनों की एंट्री बैन कर दी है। बाहरी जिलों और राज्यों से आने वाले चार-पहिया वाहनों और भारी/कमर्शियल वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है।

खासतौर से छटीकरा से वृंदावन की ओर सभी कमर्शियल वाहनों की एंट्री बैन है। भारी वाहनों के लिए अलग से डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। हालांकि इस दौरान इमरजेंसी वाहनों को छूट दी गई है। वहीं जो स्थानीय लोग हैं उन्हें आईडी दिखाकर जाने की छूट दी जा सकती है। पुलिस ने यह फैसला लिया है कि वृंदावन को वाहनों के जाम और दुर्घटनाओं से बचाया जा सके। क्योंकि पहले से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु वृंदावन के अंदर पैदल और दो पहिया व तीन पहिया वाहनों पर यात्रा कर रहे होंगे।

वृंदावन आने वाले लोगों के वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा

ट्रैफिक व्यवस्था के अनरूप बताया गया है कि वृंदावन आने वाले बाहरी श्रद्धालुओं के जिन चार पहिया वाहनों को रोका जाएगा उनके लिए शहर के पास ही निर्धारित पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को यहीं अपने वाहन रोकने होंगे और इसके बाद वहां से ई-रिक्शा या पैदल मंदिरों तक जाना होगा। यमुना एक्सप्रेसवे से आने वाले वाहन पानीगांव लिंक रोड पर दारुक पार्किंग या पर्यटन सुविधा केंद्र में वाहन खड़े कर सकते हैं। छटीकरा मार्ग से आने वाले बाहरी वाहनों के लिए वैष्णो देवी मंदिर के पास अस्थाई पार्किंग बनाई गई है। इसके साथ ही ITI कॉलेज, पागल बाबा मंदिर या अन्य निर्धारित स्थलों पर भी पार्किंग बनाई गई है.

सिविल ड्रेस में पुलिस जवान तैनात रहेंगे

मथुरा SSP ने जानकारी देते हुए कहा कि नए साल के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ वृंदावन में आनी अपेक्षित है जिसे देखते हुए पूरे मथुरा जिले में ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। जिसमें भारी/कमर्शियल वाहनों का प्रवेश वृंदावन में वर्जित रहेगा। इसके अलावा निर्धारित रूट प्लान के हिसाब से पंजीकृत ई-रिक्शा ही चलेंगे। सबसे ज्यादा भीड़ 31 और 1 जनवरी को अपेक्षित है। इसके अलावा वीकेंड में भी भीड़ आ सकती है। जिसे देखते हुए छोटे वाहनों का भी प्रवेश सीमित किया जाएगा। शेष सभी वाहनों को बाहर पार्किंग में रुकवाया जाएगा।

SSP ने कहा कि पार्किंग एरिया के दायरे को बढ़ाया गया है और खड़े होने वाले वाहनों की संख्या करीब 7000 की गई है। इसके अलावा नए साल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की सुरक्षा को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। सिविल ड्रेस में भी पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। साथ ही अस्पतालों के प्रबंधन का निरीक्षण किया जा रहा है। आशा है कि सभी श्रद्धालु सुरक्षित दर्शन करते हुए अपने गंतव्य को लौट जाएंगे।

वृंदावन में पुलिस पैदल गश्त कर रही

बता दें कि वृंदावन पुलिस ने अभी से ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट मोड में नजर आ रही है। पुलिस इस्कॉन मन्दिर और वृन्दावन के प्रमुख अथवा अंदरूनी मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत शान्ति/सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ रखने हेतु पैदल गश्त कर रही है और सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं। पुलिस ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे शांति और सुरक्षा में सहयोग के साथ वृंदावन की यात्रा करें अथवा अगर किसी तरह की अराजकता की जाती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।