CM नीतीश कुमार के काफिले ने DSP को मारी टक्कर; रोड पर खड़े होने के दौरान SUV ने पीछे से हिट किया, घटना का वीडियो आया

Nitish Kumar Convoy Hit DSP

Bihar CM Nitish Kumar Convoy SUV Hit DSP Viral Video News

Nitish Kumar Convoy Hit DSP: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले में शामिल एक SUV ने बिहार पुलिस के एक DSP को टक्कर मार दी. इस दौरान का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस पूरी घटना में खुशकिस्मती से DSP की जान बाल-बाल बची है और कोई ज्यादा चोट नहीं आई है। बताया जाता है कि यह घटना बीते शुक्रवार को पटना में घटी, जहां सीएम नीतीश कुमार के दौरे को लेकर DSP की सुरक्षा में ड्यूटी लगी हुई थी।

वीडियो में क्या दिखता?

जो वीडियो सामने आया है। उसमें दिखता है कि सीएम नीतीश कुमार के कारकेड में शामिल गाड़ियां सड़क पर रुकी हुई खड़ी हैं। आपास सुरक्षा कर्मी नजर आते हैं। इसी बीच जैकेट पहने DSP को भी रोड पर खड़ा हुआ देखा जा सकता है। DSP का फेस आगे की तरफ होता है और उन्हें यह अंदाजा नहीं होता है की पीछे से गाड़ी आ रही है। इस बीच अचानक से स्कॉर्पियो पीछे से DSP को टक्कर मार देती है। जिसके बाद DSP के कदम लड़खड़ा जाते हैं और वह गिरते हुए दिखते हैं.

बताया जा रहा है कि गलती से DSP को टक्कर लगी। डीएसपी का ध्यान भी पीछे की तरफ नहीं था और वहीं स्कॉर्पियो चालक को भी गाड़ी बैक करते समय समझ नहीं आया कि पीछे डीएसपी की मौजूदगी है। हालांकि VVIP घेरे में इसी तरह की घटना का होना आमतौर पर अपनेआप में हैरानीजनक है।

वीडियो