चंडीगढ़ जिला अदालत को बम से उड़ाने की धमकी; कोर्ट परिसर को खाली कराकर पुलिस का सर्च ऑपरेशन, एरिया की घेराबंदी की गई
Chandigarh Court Bomb Threat Crime Breaking News
Chandigarh Court Bomb News: चंडीगढ़ सेक्टर-43 स्थित जिला अदालत को शुक्रवार दोपहर बम से उड़ाने की धमकी दी गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। वहीं बम की सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में स्थानीय पुलिस टीम और बम स्क्वायड के साथ डीएसपी-एसपी सहित कई आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और तत्परता के साथ कोर्ट परिसर को खाली कराते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। लगभग 1 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को बम या कुछ भी संदिग्ध बमनुमा जैसी चीज नहीं मिली है। हालांकि इस दौरान अफरातफरी का माहौल बना रहा।
सर्च ऑपरेशन के दौरान एरिया की घेराबंदी रखी गई
बम की सूचना के बाद जिला अदालत परिसर में सर्च ऑपरेशन के दौरान स्थानीय पुलिस टीम व बम स्क्वायड के साथ-साथ डॉग स्क्वायड, आपरेशन सेल, क्राइम ब्रांच जैसी तमाम यूनिटें भी मौके पर तैनात रहीं। इसके साथ ही एम्बुलेंस और फायरब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंचीं हुईं थीं। जिला अदालत परिसर और उसके आसपास का एरिया भी सील कर दिया गया। किसी को भी अदालती परिसर के नजदीक आने की इजाजत नहीं दी गई। पुलिस ने पूरी एहतियात बरतते हुए सभी तरह के सुरक्षा इंतजाम किए। बम की तलाश के लिए चप्पे-चप्पे पर तलाशी ली गई।
ईमेल के जरिए बम की धमकी दी गई
जानकारी मिल रही है कि, ईमेल के जरिए बम की यह धमकी जिला अदालत को भेजी गई। धमकी में कहा गया कि अदालत को बम से उड़ा दिया जाएगा। हालांकि, बम होने की सूचना अफवाह साबित हुई है। पहले से ही यह आशंका जताई जा रही थी कि दहशत फैलाने के लिए यह किसी की शरारत या साजिश भी हो सकती है। लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और जरूरी कार्रवाई की। पुलिस अब ईमेल की जांच कर रही है न यह जान रही है कि धमकी देने वाला कौन है? पुलिस अपनी तरफ से अपनी पूरी जांच और छानबीन के बाद ही राहत की सांस लेगी। वहीं इस धमकी के बाद चंडीगढ़ जिला अदालत के साथ-साथ पंचकूला जिला अदालत और पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में अलर्ट जारी है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
जिला अदालत को पहले भी मिल चुकी धमकी
यह कोई पहली बार नहीं है जब चंडीगढ़ जिला अदालत को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो। इससे पहले भी जिला अदालत को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। वहीं पहले भी सर्च ऑपरेशन में कोई बम नहीं मिला। वहीं केवल जिला अदालत ही नहीं बल्कि चंडीगढ़ स्थित पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट, हरियाणा सचिवालय, हरियाणा सीएम आवास को भी इस तरह की धमकी मिल चुकी है। जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बनता रहा और हर बार पुलिस टीम और बम स्क्वायड ने गहन सर्च ऑपरेशन चला छानबीन की कार्रवाई भी की।
रिपोर्ट- रंजीत शम्मी