ब्वाय फ्रेंड के लिए बवाल : एक छात्रा ने दूसरी को सरेआम बेल्ट से पीटा, वीडियो वायरल, आरोपित को कालेज ने किया सस्पेंड

Drama over a Boyfriend

Drama over a Boyfriend

Drama over a Boyfriend: उत्तर प्रदेश के मेरठ में दो लड़कियों में बीच सड़क पर जंग छिड़ गई. दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये दोनों लड़कियां दीवान ग्रुप और इंस्टीट्यूट की छात्राएं बताई जा रही हैं. वीडियो में एक छात्रा दूसरी छात्रा को सरेआम बेल्ट से पीटती नजर आ रही है. इस दौरान उनके आसपास छात्र-छात्राओं की भीड़ भी दिखाई दे रही है.

ये मामला परतापुर बाईपास स्थित एक कॉलेज से सामने आया है, जहां बीबीए की परीक्षा देने के लिए छात्र-छात्राएं पहुंची थीं. बताया जा रहा है परीक्षा खत्म होने के बाद जब सभी कॉलेज परिसर से बाहर निकल रहे थे. तभी एक छात्रा ने पास से गुजर रहे छात्र पर कोई कमेंट कर दिया. छात्र के साथ मौजूद उसकी गर्लफ्रेंड को यह बात नागवार गुजरी. पहले दोनों के बीच बहस हुई और फिर विवाद हो गया.

छात्रा ने बेल्ट से लड़की को पीटा

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक कॉलेज के मेन गेट के पास गुस्साई छात्रा ने अपनी बेल्ट निकालकर दूसरी छात्रा पर हमला कर दिया. पीड़ित छात्रा खुद को बचाने के लिए भागने की कोशिश करती रही, लेकिन हमलावर उसका पीछा कर लगातार मारती रही. इस दौरान एक छात्र बीच-बचाव करने की कोशिश करता दिखता है, लेकिन उसकी कोशिश नाकाम रहती है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि घटनास्थल पर मौजूद अन्य छात्र-छात्राएं मदद करने के बजाय मोबाइल कैमरे निकालकर वीडियो बनाते रहे. कॉलेज के सुरक्षाकर्मी भी वहीं खड़े नजर आए, लेकिन किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया. यही वीडियो बाद में इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया तो ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पुलिस तक पहुंचा.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर दोनों छात्राओं की पहचान की जा रही है. कॉलेज प्रशासन से भी जानकारी मांगी गई है और यह देखा जा रहा है कि उस समय सुरक्षा व्यवस्था क्यों नाकाम रही. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.