पंजाब में पुलिस टीम पर हमला; ड्रग्स केस में नामजद शख्स को पकड़ने पहुंची थी, एएसआई सहित कई पुलिस कर्मी हुए घायल, पढ़ें

Punjab Police Team Attacked

Punjab Police Team Attacked In Moga Drugs Crime News

Punjab Police Team Attacked: पंजाब में आपराधिक तत्वों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वे पुलिस को भी अपने आगे कुछ नहीं समझ रहे हैं। उनमें पुलिस का कोई खौफ ही नहीं है। दरअसल मोगा से एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां पुलिस टीम पर हमला हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार स्थिति ऐसी बन गई कि मौके पर अतिरिक्त फोर्स बुलानी पड़ी। इस हमले में एएसआई सहित कई पुलिस कर्मी घायल हुए बताए जा रहे हैं।

ड्रग्स केस में नामजद शख्स को पकड़ने पहुंची थी टीम

बताया जाता है कि पुलिस टीम पर हमला उस वक्त हुआ जब वह NDPS केस में नामजद एक शख्स को पकड़ने गई थी। इस दौरान अचानक कुछ लोगों ने टीम पर हमला बोला। जिसमें कई पुलिस कर्मी घायल हो गए। हालांकि बाद में पुलिस ने भी एक्शन लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने हमला करने वालों की पहचान कर ली है उनके खिलाफ मामला दर्ज कार्रवाई की जा रही है।