पत्नी बार-बार जाती थी मायके, पति JCB लेकर पहुंचा; ससुराल के मकान को ध्वस्त करने की धमकी दी, दीवार गिराकर भाग निकला

Jharkhand Husband Arrived Wife Parents House With JCB Bulldozer

Jharkhand Husband Arrived Wife Parents House With JCB Bulldozer

Jharkhand Husband Wife News: आजकल पति-पत्नी को लेकर बड़े हैरान करने वाले मामले देखने और सुनने को मिल रहे हैं। अब एक ऐसा ही मामला झारखंड से सामने आया है। जो अपनेआप में अनोखा ही है। यहां एक पति अपनी पत्नी के मायके जाने के चलते नाराज होकर इस कदर भड़क उठा कि वह सीधा जेसीबी यानि बुलडोजर लेकर ही ससुराल पहुंच गया और वहां बड़ा कांड करके फरार हो गया। कांड ऐसा कि यह पूरा मामला जहां वहां इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है तो वहीं सोशल मीडिया पर भी सुर्खियां बटोर रहा है।

पति पर पत्नी का भयानक जुल्म LIVE: कभी तवा, कभी डंडा, कभी बैट, जो मिलता है उससे पीटती है, देखें कैसे मार से इधर से उधर भाग रहा है पति

मकान को ध्वस्त करने की धमकी दी, दीवार गिराई

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पूरा मामला झारखंड के सिरसिया इलाके का है। बताया जाता है कि पत्नी बार-बार मायके चली जा रही थी। इस बात से पति नाराज चल रहा था। उसने पत्नी को मायके जाने से मना किया लेकिन पत्नी नहीं मानी। वहीं इन दिनों जब पत्नी मायके में थी तो उसने उसे वापस आने को कहा लेकिन वह नहीं आई। इससे पति की नाराजगी इतनी बढ़ी की वह जेसीबी लेकर ससुराल आ गया। यहां आने के बाद पति ससुराल के मकान को ध्वस्त करने की धमकी देने लगा। इसके बाद उसने मकान की चाहर दिवारी को ही गिरा डाला।

पति नहीं मांग सकता पत्नी के फोन का पासवर्ड; हाईकोर्ट ने कहा- ये निजता के अधिकार का उल्लंघन, इस मामले की चल रही थी सुनवाई

दीवार गिराकर भाग निकला

बताया जाता है कि दीवार गिरने की घटना के बाद जब लोगों की भीड़ जुटी तो पति जेसीबी समेत फरार हो गया। अब दामाद की इस हरकत से ससुराल वाले परेशान हैं और उन्हें बड़ा नुकसान हुआ है। वहीं सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना को लेकर तरह-तरह के कमेन्ट सामने आ रहे हैं। कोई कह रहा है- 'ससुराल वाले भी सोचेंगे, ये कैसा दामाद मिल गया, अजब-गजब लोग हैं'... किसी ने कहा- पति ने सोचा कि न रहेगा घर, न पत्नी जाएगी... वहीं किसी ने कहा, 'लो भाई सरकार के साथ अब जनता भी आपसी झगड़े सुलझाने के लिए बुलडोजर एक्शन करने लगी।'

पत्नी ने तलाक मांगा तो पति ने किडनी मांग ली; नहीं देने पर बदले में मांगे 12 करोड़, मामला कोर्ट पहुंचा तो ये फैसला आया