भाजपा कार्यालय पलवल पर मनाया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 101वां जन्म शताब्दी वर्ष
101st Birth Anniversary of former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee
-खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम और प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया की उपस्थिति में विधानसभा सम्मेलन का आयोजन कर अटल जी को किया नमन
-कहा, अटल जी जीवन के प्रेरणा स्त्रोत, प्रत्येक पदाधिकारी उनके आदर्शों का करें अनुसरण
पलवल। दयाराम वशिष्ठ: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 101वें जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में शुक्रवार को सेक्टर-2 पलवल में स्थित भाजपा कार्यालय में विधानसभा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम और प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करके किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक जगदीश नायर, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, जिला संयोजक डा. हरेंद्रपाल राणा, पूर्व विधायक दीपक मंगला, पूर्व विधायक प्रवीण डागर, जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, पूर्व जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, जवाहर सिंह सौरोत, वरिष्ठ नेता मनोज रावत, जिला प्रभारी अरविंद यादव, जगबीर सैनी सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में मंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि अटल जी के शासनकाल में राजस्थान के पोखरण में परमाणु परीक्षण सफल किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी वर्गों के हितों के लिए कार्य किए जा रहे है। पलवल जिला विकास की गति से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पलवल जिला खेलों का हब बनेगा। पलवल में भव्य एवं सुदंर खेल स्टेडियम का निर्माण, मेडिकल कॉलेज व जिला नागरिक अस्पताल को प्राइवेट अस्पताल की तर्ज पर तैयार किया जाएगा। पलवल तक मेट्रो लाने की प्रक्रिया तेज गति से चल रही है। पलवल में करोड़ों रुपए की लागत से विकास परियोजना सुचारू रूप से चल रही है। पांच वर्षों तक पलवल के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश देश की केवल 2 प्रतिशत आबादी के बराबर है, लेकिन खेलों में आधे से अधिक मेडल हरियाणा के खिलाड़ी हासिल करते हैं। यह प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की खेल नीति का परिणाम है, जिससे युवाओं को नई ऊर्जा और प्रोत्साहन मिल रहा है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश का युवा आगे बढ रहा है। उन्होंने सुशासन दिवस तथा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर बारम्बार नमन किया।
हरियाणा भाजपा प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया ने अपने संबोधन में कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में आज पूरे देश भर में जन्म शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अटल जी के नेतृत्व में भारत ने परमाणु परीक्षण किया और भारत परमाणु हथियार सम्पन्न देश बना। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना की शुरूआत कर ग्रामीण सडक़ों को जोडऩे का कार्य किया। इसके अलावा किसान क्रेडिट कार्ड से लेकर फसलों का बीमा करने तथा बडे हाईवे का निर्माण कर देश की बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का कार्य किया। अटल बिहारी वाजपेयी शासन के रोल मॉडल है और पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का पुंज है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को अटल जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके आदर्शों पर चलना चाहिए। कार्यक्रम में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने खेल मंत्री गौरव गौतम और प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत अभिवादन किया गया।