बह्मानवाला की पंचायत का अजब फैसला, गांव का लड़का, गांव की लड़की और बहू से नही करेगा शादी
- By Gaurav --
- Saturday, 27 Dec, 2025
Strange decision of the Panchayat of Brahmanwala, the village boy will not
रतिया के गांव बह्मानवाला की पंचायत ने वीरवार को गांव में एक पंचायत कर एक अजब फैसला लेते हुए निर्णय लिया कि भविष्य में गांव का कोई भी लड़का गांव की लड़की या गांव की बहू से शादी नहीं करेगा और अगर किसी भी ग्रामीण द्वारा इस निर्णय के विरुद्ध काम किया तो शादी करने वाले दोनों पति-पत्नी को गांव से बाहर रहना होगा
गांव के सरपंच प्रतिनिधि जीवन सिंह ने बताया कि वीरवार को गांव के ग्रामीणों की एक पंचायत सरपंच कर्मजीत कौर की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि अक्सर देखा जा रहा है कि गांव के युवक गांव की ही बहू-बेटियों के साथ प्रेम प्रसंग व अन्य कारणों के साथ गुपचुप शादी कर रहे हैं जिससे समाज में गलत विचारधारा पनप रही है।
इसलिए गांव को इस सामाजिक बुराई से बचाने को लेकर ठोस निर्णय लेने होंगे बैठक में मौजूद लोगों के विचार रखने के बाद ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि गांव का कोई भी युवक गांव की बहू बेटी से शादी नहीं करेगा और ऐसा करने वाले व्यक्ति को अपनी पत्नी सहित गांव से बाहर रहना होगा तथा उन्हें सहयोग देने वालों के खिलाफ भी ग्रामीण बैठक कर ठोस निर्णय लेंगे