Decline in corona cases in Himachal
BREAKING
चंडीगढ़ में शाम 7 बजे तक सभी दुकानें बंद करने का आदेश; बार-क्लब, रेस्टोरेंट और मॉल भी बंद होंगे, DC ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा चंडीगढ़ DC का आदेश- शहर में नहीं फोड़े जाएंगे पटाखे; शादी या किसी भी सेलिब्रेशन में आतिशबाज़ी नहीं, कहा- लोग पैनिक हो सकते हैं IPL 2025 के अभी और मैच नहीं होंगे; भारत-पाकिस्तान टकराव को देख BCCI का बड़ा फैसला, IPL अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड भीख मांगने पर आ गया पाकिस्तान; दुनिया से गिड़गिड़ाकर और कर्ज मांग रहा, बोला- भारत ने बहुत नुकसान पहुंचाया, अर्जेंट लोन की जरूरत सावधान! चंडीगढ़ में ड्रोन हमले का अलर्ट; एयरफोर्स की वार्निंग के बाद शहर में फिर बजे सायरन, DC की हिदायत- घरों के अंदर रहें लोग

हिमाचल में कोरोना के मामलो में हुई गिरावट,मामलों में आई 5.7 प्रतिशत की कमी

Decline in corona cases in Himachal

Decline in corona cases in Himachal

कोरोना के मामलों के मार्च और अप्रैल के प्रथम सप्ताह में बढ़ने के बाद अब 5.7 प्रतिशत की गिरावट आई है। अप्रैल के प्रथम सप्ताह में 11 प्रतिशत दर्ज की गई थी और अब ये 5.3 प्रतिशत दर्ज की गई है। ये प्रदेश और लोगों के लिए सुखद अवश्य ही है परन्तु चिकित्सक अभी भी एहतियात के साथ मास्क और कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन करने को कह रहे हैं। जिससे संक्रमण न बढ़े।

प्रदेश में अप्रैल के दूसरे सप्ताह में सबसे अधिक एक सप्ताह में ही दस मौतों के कारण चिंताएं बढ़ गई थी और मामले ज्यादा आ रहे थे। प्रदेश में मार्च के अंतिम सप्ताह और अप्रैल के प्रथम सप्ताह में कोरोना संक्रमित दर सबसे उच्च स्तर पर इस वर्ष दर्ज की गई।

कोरोना के मामलों में आई गिरावट

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामलों में गिरावट आई है। अभी भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। मौसम में आ रही तबदीली जुकाम व बुखार का कारण बन रही है। ऐसे में लोग अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और संक्रमण से अपना बचाव रखें।