दिल्ली ब्लास्ट- अब लाल रंग की इस कार को लेकर अलर्ट; यह है गाड़ी का नंबर, साजिशकर्ताओं के पास 1 नहीं बल्कि 2 कारें थीं, तलाश तेज
Delhi Police Alert For Red Color Ford Eco Sport Car After Red Fort Blast
Delhi Car Blast: दिल्ली लाल किले के पास हुए कार बम ब्लास्ट मामले में पता चला है कि साजिशकर्ताओं के पास 1 नहीं बल्कि 2 कारें थीं। उनके पास हुंडई i20 कार के अलावा लाल रंग की फोर्ड इको स्पोर्ट कार भी थी। संदिग्ध तौर पर इस कार का भी वह उपयोग कर रहे थे। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL10-CK-0458 है। अब दिल्ली पुलिस ने लाल रंग की इस कार को लेकर अलर्ट जारी किया है और तलाश तेज करते हुए जानकारी देने को कहा है। इस कार को लेकर पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और हरियाणा को भी अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली पुलिस की 5 टीमें ढूढ़ रही हैं संदिग्ध कार
दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिल्ली के सभी पुलिस थानों, पुलिस चौकियों और सीमा चौकियों को लाल रंग की फोर्ड इको स्पोर्ट कार की तलाश के लिए अलर्ट कर दिया गया है। क्योंकि जांच में पता चला है कि संदिग्धों के पास हुंडई i20 के अलावा एक और कार भी थी। दिल्ली पुलिस की 5 टीमें कार की तलाश कर रही हैं। उत्तर प्रदेश और हरियाणा की पुलिस को भी लाल रंग की कार के बारे में अलर्ट कर दिया गया है। सवाल यह है कि आखिर गई कहां लाल रंग की यह इको स्पोर्ट कार?
बताया जाता है कि लाल रंग की यह संदिग्ध कार का नंबर DL10-CK-0458 डॉ. उमर उन नबी के नाम पर रजिस्टर्ड है। साथ ही यह दिल्ली के राजौरी गार्डन के एक पते पर रजिस्टर्ड है। यह कार नवंबर 2017 को खरीदी गई थी। आशंका जताई जा रही है कि इस कार में भी विस्फोटक हो सकता है। इसीलिए सजगता बरतते हुए दिल्ली के सभी पुलिस स्टेशनों, पुलिस चौकियों और सीमा चौकियों को लाल रंग की फोर्ड इको स्पोर्ट कार की तलाश करने के लिए सतर्क कर दिया गया है। साथ ही यूपी, हरियाणा पुलिस को भी लाल कार को लेकर अलर्ट भेजा गया है।
दिल्ली ही नहीं पूरा देश दहल गया
गौरतलब है कि 10 नवम्बर सोमवार शाम 7 बजे के करीब लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास अचानक एक हुंडई i20 कार में अचानक ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट ने केवल राजधानी ही नहीं पूरे देश को दहला दिया। ब्लास्ट की तीव्रता इतनी भीषण और भयानक थी कि वहां अन्य कई गाड़ियां भी चपेट में आईं और आसपास मौजूद 8 लोगों की इस ब्लास्ट में दर्दनाक मौत हुई। जबकि कई लोग घायल हुए जिनका इलाज अभी LNJP अस्पताल चल रहा है। आज भूटान से दिल्ली लैंड होते ही पीएम मोदी ने LNJP अस्पताल पहुंच बम ब्लास्ट के पीड़ितों से मुलाकात भी की है।