मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग
Punjab Dera Bassi Police Encounter Gangster Lawrence Bishnoi Gang
Dera Bassi Encounter: चंडीगढ़ के पास स्थित मोहाली जिले के डेराबस्सी में बुधवार दोपहर बड़ा एनकाउंटर हुआ है। जानकारी मिल रही है कि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों के साथ पुलिस की भीषण मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस के साथ एजीटीएफ़ की टीम भी शामिल रही। वहीं मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 2 बदमाशों को गोली लगने की खबर है। जो कि घायल हुए हैं और उन्हें मौके पर काबू कर अस्पताल ले जाया जा रहा है।

जेल से छूटने के बाद यह काम करना चाहता है लॉरेंस बिश्नोई; गैंगस्टर की इच्छा जान, आप रह जाएंगे हैरान!
सीक्रेट इनपुट पर पुलिस का एक्शन
बताया जाता है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के ये दोनों बदमाश पंजाब पुलिस के वांटेड थे और काफी दिनों से इनकी तलाश पुलिस को थी। आज बुधवार दोपहर इनके बारे में सीक्रेट इनपुट मिलने पर पुलिस फौरन एक्शन में आई। पता चला कि दोनों बदमाश डेराबस्सी के जंगल क्षेत्र में सक्रिय हैं। इस बीच एजीटीएफ़ की टीम के साथ पुलिस ने जब इनकी घेराबंदी की और सरेंडर करने को कहा तो दोनों बदमाशों ने बाइक से फरार होने की कोशिश की। इस दौरान दोनों के पास हथियार थे और ये पुलिस की टीम पर फायरिंग करने लगे।
बदमाशों की गोलियां पुलिस की गाड़ियों पर आकर लगीं। वहीं पुलिस ने भी अपने बचाव और बदमशों को काबू करने के लिए जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई से दोनों बदमाशों को गोली लगी है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। एनकाउंटर की सूचना पर मोहाली SSP ने भी मौके का दौरा किया है और आगामी कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि दोनों बदमाश कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं और इन दिनों मोहाली जिले में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इनसे आगे की जांच और पूछताक्ष की जा रही है।
.jpg)
पंजाब में एनकाउंटर का सिलसिला जारी
पंजाब में एनकाउंटर का सिलसिला जारी है। बता दें कि सीएम भगवंत मान के सख्त निर्देशों के चलते पंजाब में लगातार पुलिस एक्शन मोड में है और इस क्रम में बदमाशों के साथ आएदिन मुठभेड़ होते हुए देखी जा रही है। पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में मुठभेड़ के दौरान अब तक कई बदमाशों को काबू किया जा चुका है। कुछ बदमाश पुलिस की गोली से ढेर भी हो चुके हैं। सीएम मान का कहना है कि पंजाब में अपराध के खिलाफ उनकी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
.jpg)