बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा
Dharmendra Discharged From Mumbai Breach Candy Hospital Breaking News
Dharmendra Latest News: बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र (89 साल) जिंदगी की जंग जीत गए हैं। बीते कल उनकी मौत होने की खबरों ने देशभर में हड़कंप मचा दिया था। हालांकि बाद में इस तरह की खबरें गलत निकलीं। वहीं अब जानकारी सामने आई है कि धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से बुधवार सुबह छुट्टी दे दी गई है और जिसके बाद उन्हें मुंबई स्थित उनके आवास लाया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, धर्मेंद्र का इलाज अभी चलता रहेगा। परिवार ने घर पर ही अपनी देखरेख में इलाज कराने का फैसला किया है।
दरअसल धर्मेंद्र की तबीयत पिछले कई दिनों से खराब चल रही है। वहीं बीते सोमवार को जानकारी आई थी कि उनकी तबीयत अचानक और ज्यादा बिगड़ गई है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के चलते वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। इसके बाद मंगलवार सुबहअचानक धर्मेंद्र के निधन की खबरों ने सबको भावुक कर दिया। धर्मेंद्र के निधन की खबरें मीडिया और सोशल मीडिया पर जब चलीं तो देश भर से धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी जाने लगी। कई बड़ी और अहम हस्तियां भी धर्मेंद्र के निधन की खबर सुन शोक जताती हुई नजर आईं थीं।
यह सब देखते हुए परिवार को सामने आकर आधिकारिक तौर पर यह स्पष्ट करना पड़ा कि धर्मेंद्र का निधन नहीं हुआ है और उनकी हालत स्थिर है, साथ ही वह इलाज के दौरान रिस्पॉन्ड कर रहे हैं। निधन की खबरों को लेकर धर्मेंद्र के परिवार ने मीडिया पर काफी नाराजगी जताई थी। इसके बाद मीडिया की तरफ से भी धर्मेंद्र के निधन की खबरों को फौरन हटाया गया और साथ ही स्पष्टीकरण के साथ माफी भी मांगी।
धर्मेंद्र को छुट्टी मिलने से उनके चाहने वाले खुश
फिलहाल अब जब धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है तो ही-मैन के चाहने वालों में राहत और खुशी की लहर है। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के लिए देशभर में दुआओं का दौर जारी रहा। उनके चाहने वाले उनके लिए उनके ठीक होने की दुआ करते रहे। अब धर्मेंद्र के अस्पताल से आवास पहुंचने पर लोगों के भीड़ भी उनके आवास के बाहर जुट रही है। लोग चाहते हैं कि एक बार वह धर्मेंद्र को देख लें।
बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर रहे धर्मेंद्र
धर्मेंद्र हिन्दी सिनेमा के एक ऐसे एक्टर रहे जो लगभग हर दिल में बसे। उन्होंने एक्शन हीरो से लेकर ऐसे रोमांटिक और हास्य किरदार निभाए कि लोगों को अपना कायल बना डाला। इसके साथ ही धर्मेंद्र को बॉलीवुड के इतिहास का सबसे हैंडसम एक्टर भी माना गया। यानि वह अपने समय में बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर रहे। वहीं जवानी तो जवानी बुढ़ापे की उम्र में भी धर्मेंद्र ने ऐसे किरदार निभा डाले कि गज़ब ही मचा दिया।
8 दिसम्बर 1935 को पंजाब में लुधियाना जिले के साहनेवाल गांव में जन्मे धर्मेंद्र भले ही आज 89 साल के हैं लेकिन वह हमेशा ही यह मानते रहे हैं कि उम्र महज एक नंबर है। उनका मानना रहा है कि उम्र बढ़ने से आपके जज़्बात नहीं बदल जाते हैं। हर उम्र में आप कुछ भी कर सकते हैं। इसीलिए धर्मेंद्र अपनी जिंदादिली और खुशमिजाजी के लिए भी जाने जाते रहे हैं। धर्मेंद्र अपने फिल्मी करियर में अब तक 300 से ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुके हैं।