Vikramaditya Singh says - Opposition leader Jairam contested corporation elections in his own name instead of PM Modi

विक्रमादित्य सिंह का कहना - पीएम मोदी की जगह अपने नाम पर निगम चुनाव लड़े नेता विपक्ष जयराम

Vikramaditya Singh says - Opposition leader Jairam contested corporation elections in his own name instead of PM Modi

Vikramaditya Singh says - Opposition leader Jairam contested corporation elections in his own name i

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नेता विपक्ष जयराम ठाकुर को अपने नाम पर नगर निगम शिमला का चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि हर काम में प्रधानमंत्री मोदी को आगे करना ठीक नहीं है। नगर निगम जैसे चुनाव को पूर्व सरकार के कामकाज के आधार पर जयराम ठाकुर को लड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनी हुई सरकारों को अस्थिर कर गिराने की बातें कहना भाजपा की रणनीति का हिस्सा है।

जयराम ठाकुर सहित कई भाजपा नेता तथ्यहीन बयानबाजी कर रहे हैं। रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों और मुख्यमंत्री में पूरा तालमेल है। कांग्रेस सरकार पांच साल तक मजबूती के साथ चलेगी। भाजपा की ओर से नगर निगम चुनाव के प्रचार में वीरभद्र सिंह की फोटो नहीं होने के आरोप लगाने पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह की फोटो लोगों के दिलों में है।

भारतीय जनता पार्टी को इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है। विक्रमादित्य सिंह ने नगर निगम चुनाव में दो तिहाई बहुमत से कांग्रेस की जीत होने का दावा करते हुए कहा कि चार मई को सही मायनों में डबल इंजन की सरकार बनेगी। कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति से हर कार्य पूरा होता है। हम प्रधानमंत्री मोदी सहित सभी केंद्रीय मंत्रियों से प्रदेश के लिए पूर्व सरकार के मुकाबले अधिक बजट लेकर आएंगे। विकास के एजेंडे को किस तरह लागू किया जाना है, यह कांग्रेस की सरकार जानती है।