भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना
PM Modi meets the victims of the Delhi blast at LNJP hospital
PM Modi at LNJP Hospital: 2 दिवसीय भूटान दौरे से लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तुरंत एक्शन में आ गए हैं। आज भूटान से दिल्ली लैंड होते ही पीएम मोदी ने LNJP अस्पताल पहुंच बम ब्लास्ट के पीड़ितों से मुलाकात की है और उनका हाल-चाल जाना है। वह एक-एक कर घायलों के पास पहुंचे और उनसे करीब से बातचीत की और उन्हें हौंसला बंधाया। इस दौरान पीएम मोदी भावुक भी हुए। पीएम मोदी ने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना
वहीं दिल्ली ब्लास्ट के घायलों से मुलाकात के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अस्पताल के संबन्धित डॉक्टरों की टीम से भी मुलाक़ात की और पीड़ितो के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली। साथ ही यह निर्देश दिया कि घायलों के इलाज में कोई समस्या न आने पाये। उनका अच्छे से अच्छा किया जाये। मालूम रहे कि केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार की तरफ से पीड़ितों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया गया है। वहीं पीएम मोदी ने आज एक बार फिर यह दोहराया है कि साजिश के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।
.jpg)
दिल्ली ही नहीं पूरा देश दहल गया
गौरतलब है कि 10 नवम्बर सोमवार शाम 7 बजे के करीब लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास अचानक एक हुंडई i20 कार में अचानक ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट ने केवल राजधानी ही नहीं पूरे देश को दहला दिया। ब्लास्ट की तीव्रता इतनी भीषण और भयानक थी कि वहां अन्य कई गाड़ियां भी चपेट में आईं और आसपास मौजूद 8 लोगों की इस ब्लास्ट में दर्दनाक मौत हुई। जबकि कई लोग घायल हुए जिनका इलाज अभी LNJP अस्पताल चल रहा है। पीएम मोदी ने घटना के बाद ही दुख जताते हुए दोषियों पर बड़े एक्शन का ऐलान किया था।
.jpg)
दिल्ली ब्लास्ट पर अमित शाह ने की हाई लेवल मीटिंग
दिल्ली में लाल किले के पास हुए भीषण ब्लास्ट के तुरंत बाद ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी एक्शन मोड में नजर आए। सोमवार शाम ब्लास्ट की घटना के तुरंत बाद ही गृह मंत्री अमित शाह ने अधिकारियों से सारी जानकारी ली थी। साथ ही वह उस स्पॉट पर मुआयना करने पहुंचे थे, जहां कार में ब्लास्ट हुआ। शाह ने अस्पताल में घायलों से भी मुलाक़ात की। वहीं घटना के संबंध में अमित शाह ने फोन पर पीएम मोदी को सारी जानकारी दी थी।
इसके अलावा अमित शाह ने इस ब्लास्ट को लेकर बीते मंगलवार को 2 बार हाई लेवल मीटिंग की थी। जिसमें केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) चीफ, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के महानिदेशक और दिल्ली पुलिस कमिशनर समेत कई सीनियर अफसर मौजूद रहे। वहीं जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक भी वर्चुअल तौर से बैठक में शामिल हुए। गृह मंत्रालय दिल्ली ब्लास्ट की जांच NIA को सौंपी है। जिसमें आगामी कार्रवाई जारी है। वहीं दूसरी तरफ देश की अन्य टॉप सुरक्षा एजेंसियां भी तेजी से पड़ताल में लगी हैं।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)