Punjab Congress: कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप

कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे

Punjab Congress New District Presidents List

Punjab Congress New District Presidents List

Punjab Congress: 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने पंजाब में डिस्ट्रिक्ट लेवल पर अब नई टीम तैयार कर दी है। कांग्रेस द्वारा नए जिला प्रधानों की घोषणा की गई है। जिन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप दी गई है, उनमें मौजूदा विधायक और पूर्व विधायक भी शामिल हैं। साथ ही नए चेहरों को भी जगह मिली है। 'संगठन सृजन अभियान' के तहत पंजाब में नए जिला प्रधानों को नियुक्त किया गया है। इस अभियान के तहत कांग्रेस लगातार सभी प्रदेशों में संगठन को मजबूत बनाने और बदलाव करने में लगी हुई है।

राहुल गांधी बोले- जो सीनियर नेता बने घूम रहे, वो बूथ नहीं जिता पाते; कहा- अब जो कैपिबल होगा, संगठन में केवल उसे ही पावर मिलेगी

राजा वडिंग ने दी बधाई

नवनियुक्त जिला प्रधानों को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने बधाई दी है। उन्होंने कहा, ''अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत नियुक्त पंजाब के सभी नए ज़िला अध्यक्षों को बधाई। मुझे पूरी उम्मीद है कि आप पार्टी की बेहतरी और 2027 के चुनावों में कांग्रेस पार्टी की जीत के लिए पूरी लगन और मेहनत से पार्टी का परचम ज़रूर लहराएँगे। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि आपके नेतृत्व में पार्टी पंजाब और पंजाबियत के लिए पूरी मेहनत और लगन से काम करके ज़मीनी स्तर पर और भी मज़बूत होगी और जीत ज़रूर सुनिश्चित करेगी।''

राहुल गांधी ने अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाए; बोले- कांग्रेस में सभी बब्बर शेर चेन से बंधे हुए, पार्टी ने बारात के घोड़े रेस में डाल रखे

जिला प्रधानों की पूरी लिस्ट

Punjab Congress New District Presidents List