YSRCP का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक
BREAKING
जेल जा रहे केजरीवाल बोले- सभी एग्जिट पोल पूरी तरह फर्जी; इंडिया गठबंधन के काउंटिंग एजेंट एकदम सतर्क रहें, आखिरी तक उठकर न आएं आधी रात को मेले में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, तलवार से हमला कर युवक की हत्या... अरुणाचल प्रदेश में BJP की बंपर जीत; 60 सीटों वाले राज्य में कांग्रेस को केवल 1 सीट, सिक्किम में दोनों ही पार्टियों का खाता नहीं खुला चंडीगढ़ में मनीष तिवारी को बढ़त; कांटे की टक्कर में BJP के संजय टंडन, इंडिया टुडे के एग्जिट पोल में रिजल्ट कांग्रेस के पक्ष में पंजाब में ट्रेन हादसा; 2 ट्रेनों में भीषण टक्कर, ट्रैक पर बिखर गईं बोगियां, एक-दूसरे पर चढ़ीं, पहिए निकलकर अलग गिरे, हादसे का वीडियो

YSRCP का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक

YSR Congress Twitter Hacked

YSR Congress Twitter Hacked

 (अर्थ प्रकाश/बोम्मा रेड्डी)

अमरावती :: (आंध्र प्रदेश) YSR Congress Twitter Hacked: का ट्विटर हैंडल शनिवार को हैक कर लिया गया।  हैकर्स ने तस्वीरों में बोरेड एप याच क्लब (बीएवाईसी) की तस्वीरें भर दीं, जो क्रिप्टोक्यूरेंसी बाजार में व्यापार के लिए उपयोग किए जाने वाले अपूरणीय टोकन (एनएफटी) हैं।

 ट्विटर हैंडल के हैक होने की पुष्टि करते हुए आंध्र प्रदेश के मुख्य डिजिटल निदेशक देवेंद्र रेड्डी जी ने कहा कि वे ट्विटर अधिकारियों के साथ इस मुद्दे को सुलझा रहे हैं।  " उन्होंने कहा कहां की यह कोई शरारती तत्व देश के अंदर ही किया है ऐसा प्राथमिक दौर से हमें सूचना मिली जिसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है यहां के राजनीतिज्ञ और कूटनीतिज्ञ के मिलीभगत  जिसको समाज सेवा से खौफ होगा वही कर सकता है जबकि इससे कोई लेना-देना किसी से नहीं होता है इसके पीछे भी हम एक 2/3 टीम के साथ जांच परख कर रहे हैं कहा ।

यह पढ़ें: