पुलिस पूछताछ में युवक की अटैक से मौत: पुलिस कर रही सांप काटने से मौत का दावा, परिजनों ने पुलिस पर लगाया जबरन हस्ताक्षर का आरोप

पुलिस पूछताछ में युवक की अटैक से मौत: पुलिस कर रही सांप काटने से मौत का दावा, परिजनों ने पुलिस पर लगाया जबरन हस्ताक्षर का आरोप

Youth Died in Police Custody

Youth Died in Police Custody

Youth Died in Police Custody: औरैया में पुलिसिया कार्रवाई पर एक बार फिर गंभीर आरोप लग रहे हैं. यहां पूछताछ के लिए एक शख्स को पहले थाने पर लाया गया, फिर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. अब परिजनों ने ये आरोप लगाया है कि थाने में उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई थी, इसीलिए उसकी तबीयत बिगड़ी और रास्ते में मौत हो गई.

उधर पुलिस ने परिजनों के आरोपों को बेबुनियाद बताया है. पुलिस का कहना है युवक की मौत सांप काटने से हुई है.

कहां का है पूरा मामला?

युवक की संदिग्ध मौत का ये मामला औरैया के सहार थाना क्षेत्र का है. जहां एक शराब ठेके के पास मृतक राकेश उर्फ मुन्नू सैनी पानी गिलास और नमकीन की दुकान चलाता था. जबकि परिजनों का कहना है पुलिस ने उसे गांजा बेचने के आरोप में पकड़ा और थाने ले जाकर उसके साथ मारपीट की.

परिजनों का ये भी आरोप है कि पुलिस ने थाने में उसे इतना मारा-पीटा कि वह वहीं गिर पड़ा. सुबह होकर पुलिस ने परिजनों से राकेश को अस्पताल ले जाने को कहा. लेकिन रास्ते में ही राकेश ने दम तोड़ दिया. परिजनों का ये भी कहना है कि पुलिस ने मृतक के बेटे को 5 लाख मुआवजा दिलाए जाने की बात कहकर सांप के काटने से हुई मौत की तहरीर पर उससे जबरन साइन करवा लिया है. यही वजह है कि पुलिस इस मौत की वजह सांप के काटना बता रही है.

एसपी ने कराई मामले की जांच

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पुलिस पर लग रहे आरोप गलत हैं. उन्होंने खुद सीओ बिधूना से मामले की जांच करवाई है. राकेश को 30 जुलाई को गांजा बेचने की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया था. और बाप-बेटे दोनों को पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया गया था.

वहीं तहरीर के आधार पर बाद में मृतक शव का पोस्टमार्टम भी कराया गया है. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह पढ़ें:

ज्ञानवापी पर CM योगी का धमाकेदार बयान; बोले- इसे मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा, अंदर त्रिशूल क्या कर रहा? ज्योतिर्लिंग है, दीवारें चिल्ला रही हैं

कानपुर के नौबस्ता में मुठभेड़, दबोचे गए लखनऊ के दो बदमाश, दोनों के पैर में लगी गोली, दरोगा घायल

Ghaziabad: हाईकोर्ट के आदेश पर ध्वस्त होगी तीन मंजिला इमारत, 3 फ्लैट की जगह बनाए 23 फ्लैट