Youth Died Sudden Heart Attack| दगाबाज दिल! चलते-चलते आ गई मौत; मॉल में घुसा युवक, अचानक आया हार्ट अटैक
BREAKING
'हिंदू लड़कियां नंगे होकर पैसा कमाएंगी...' अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद के बाद अब साध्वी ऋतंभरा के वीडियो पर विवाद, यहां पूरा बयान सुनिए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पूरा शेड्यूल, इस तारीख को वोटिंग, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन? CM नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; बिहार में शिक्षा विभाग के इन कर्मियों का मानदेय दोगुना किया, चुनाव से पहले फैसला सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 अगस्त से घट गई इतनी कीमत, जानिए इस राहत के बाद अब जेब से कितने रुपये खर्च करने होंगे ट्रंप ने बदला अपना फैसला; भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टाला, आज 1 अगस्त से लागू होना था, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया

दगाबाज दिल! चलते-चलते आ गई मौत; मॉल में घुसा युवक, अचानक आया हार्ट अटैक, कदम लड़खड़ाए और गिर पड़ा, फिर उठा ही नहीं, LIVE वीडियो

Youth Died Sudden Heart Attack

Youth Died Sudden Heart Attack Lakhimpur Kheri Live Video

Youth Died Sudden Heart Attack: जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है जनाब। यह कब अपनी सांसें थाम ले और आपको मौत के हवाले छोड़ दे। कुछ नहीं कहा जा सकता। दरअसल, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से आए एक मामले ने हैरान कर दिया है। यहां एक युवक मॉल में फिल्म देखने के लिए आया था। लेकिन मॉल में घुसने के बाद उसकी ज़िंदगी ही खत्म हो गई। युवक चलते-चलते अचानक लड़खड़ा गया और जमीन पर गिर पड़ा और इसके बाद फिर उठा ही नहीं. आसपास मौजूद लोगों ने पास पहुंचकर युवक को तुरंत संभालने की कोशिश भी की लेकिन फिर भी उसने कोई हलचल नहीं की। इसके बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि, युवक की मौत हार्ट अटैक आने से हुई है।

दवाई की दुकान चलाता था युवक

मिली जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान 32 साल के अक्षत तिवारी के रूप में हुई है। अक्षत दवाई की दुकान चलाता था। दुकान से समय निकालकर वह लखीमपुर खीरी के फन मॉल में फिल्म देखने पहुंचा था लेकिन उसे यह मालूम नहीं था कि वहां मौत उसका इंतजार कर रही है। बता दें कि, अक्षत की मौत का लाइव वीडियो भी सामने आया है। जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर लोग स्तब्ध हैं। सभी लोगों के मुंह से एक ही बात निकल रही है कि, जीवन का कोई भरोसा नहीं है।

 

अचानक मौत का यह पहला मामला नहीं

ध्यान रहे कि, इन दिनों अचानक मौत के मामले एकदम से बढ़ गए हैं। ये मामले ऐसे हैं जिनमें हंसते-खेलते, चलते-फिरते, नाचते, अखबार पढ़ते और जिम में एक्सरसाइज करते लोगों की सेकेंडों में मौत हो जा रही है। हैरानी की बात यह है कि, इन मामलों में नौजवान भी शामिल हैं। आएदिन ऐसे मामलों के जो वीडियो सामने आते हैं वो डराकर रख देते हैं। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? यह गहरी चिंता का विषय है।