यमुनानगर पुलिस ने हाईप्रोफाइल व्यक्ति को नशे की बडी खेप के साथ किया गिरफतार
BREAKING
दिल्ली में 4 मंजिला बिल्डिंग गिरी, VIDEO खौफनाक; देखते ही देखते चंद सेकेंड में मलबा बनी, दहशत में आए लोग, मौके पर थी पुलिस हर 5 साल में 5 मिनट निकाल लें; CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने वोट डालने को लेकर लोगों से की यह अपील, कहा- मैं हमेशा चिंतित रहा VIDEO यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट घोषित; 10th में 89.55% और 12th में 82.60% स्टूडेंट्स पास, यहां टॉपर्स लिस्ट देखें BJP में शामिल हुए तजिंदर सिंह बिट्टू; सुबह ही कांग्रेस से इस्तीफा दिया, पंजाब के सीनियर नेता, जॉइनिंग के बाद छोड़ी हुई पार्टी पर क्या कहा जेल में ही रहेंगे मनीष सिसोदिया, अभी राहत नहीं; जमानत पर सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा, अब इस तारीख पर निगाहें

यमुनानगर पुलिस ने हाईप्रोफाइल व्यक्ति को नशे की बडी खेप के साथ किया गिरफतार

Police Arrested High Profile Person

Police Arrested High Profile Person

Police Arrested High Profile Person: यमुनानगर पुलिस ने एक हाईप्रोफाइल व्यक्ति को नशे की बडी खेप(drug haul) के साथ गिरफतार किया है आरोपी अपनी फोर्ड एंडेवर गाडी(Ford Endeavor Car) में नशे की गोलिया कैप्सूल व नशीले सिरिप बरामद(Golia capsule and intoxicant syrup recovered) किए है आरोपी उत्तर प्रदेश से हरियाणा में यह नशीली प्रतिबंधित दवाईयो को लाकर सप्लाई करता था आरोपी की गिरफतारी के बाद और भी कई लोग अब पुलिस की गिरफत में आ सकते है

एक  नशे का करोबार करने वाला कोई छोटा आदमी ही नही बल्कि चंद पैसों के लालच में यह लोग बडी बडी गाडियों में इस धंधे को अंजाम देने में लगे हुए है ताजा मामला यमुनानगर के कलानौर बार्डर का है यहा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक फोर्ड एंडेवर गाडी में नशे की बडी खेप आ रही है सीआईए टू के पास जब यह सूचना पहुंची तो उन्होंने नाका लगाकर जब गाडी को रोका तो पुलिस के भी होश फाकता हो गए क्योंकि इतनी बडी संख्या में नशीले कैप्सूल और गोलियो के साथ साथ नशीले सिरिप गाडी में थे जबकि नशे के इंजेक्शन भी गाडी में काफी मात्रा में थे आरोपी को जब पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद पूछताछ की तो पुलिस के सामने बडे खुलासे आरोपी ने किए है क्योंकि आरोपी के यूनिवर्सिटी में पढने वाले छात्रों के साथ भी संबध हो सकते है हालाकि शुरूवाती पूछताछ में आरोपी ने माना  िकवह यह नशे की खेप उत्तर प्रदेश से लेकर आता है और अभी तक उसने 16 से 17 चक्कर नशे की खेप के हरियाणा में लगाए है यानी बडी मात्रा में नशा हरियाणा के युवाओ में खपाया जा रहा था फिल्हाल आरोपी को गिरफतार करने के बाद उसकी गाडी को भी कब्जे में ले लिया है और उसे कोर्ट में पेश कर उसका पुलिस रिमांड लेेने की बात कही जा रही है पुलिस ने शुरूवात में ही जो पूछताछ की है उसमें कहा कहा यह नशा सप्लाई हो रहा था उसकी जानकारी आरोपी ने पुलिस को दे दी है और पुलिस अब उन आरोपियों को भी गिरफतार करने की बात कह रही है लेकिन यह नशा क्या स्कूल कालेज में पढने वाले छात्रो को भी दिया जाता था यह भी अभी आरोपी से पूछना बाकी है हालाकि आरोपी का यहा कारोबार था उससे कुछ ही दूरी पर यूनिवर्सिटी है और क्यास यही लगाए जा रहे है यह नशा पढने वाले छात्रों को दिया जाता है पुलिस के अनुसार इस नशे की कीमत कई लाखो में है क्योंकि हजारो की तदात में नशे की गोलिया और कैप्सूल व इंजेक्शन है जो आरोपी से बरामद हुए है

एसपी यमुनानगर मोहित हांडा

यह पढ़ें:

ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज अलग-अलग विभाग: मुख्यमंत्री

हरियाणा के सूचना-जनसंपर्क विभाग में तबादले; इन जिलों में DPRO बदले गए, देखिए अब किस अफसर की किस जिले में पोस्टिंग?

हरियाणा में IAS अफसरों का प्रमोशन; सरकार ने जारी की लिस्ट, देखिए कौन से अफसर शामिल?