ट्रंप का बहुत बड़ा बयान- हमने भारत को खो दिया; पीएम मोदी, पुतिन और शी जिनपिंग की एकसाथ वाली तस्वीर शेयर की, और क्या लिखा?

Donald Trump Big Statement on India And Russia Breaking News
Donald Trump on India: ट्रंप की टैरिफ वाली जिद अमेरिका को दुनिया के अन्य देशों से दूर कर रही है। टैरिफ के इसी खेल ने भारत और अमेरिका के बीच भी रिश्ते खट्टे कर दिए हैं। वहीं अब ट्रंप जब अपने टैरिफ के खिलाफ भारत, रूस और चीन को एकसाथ देख रहे हैं तो उनकी खिसयाहट बढ़ रही है. दरअसल भारत, रूस और चीन तीनों को एकसाथ आता देख अब ट्रंप ने एक बहुत बड़ा बयान जारी किया है। इस बयान का संदर्भ भड़के हुए ट्रंप के सबसे कठोर बयान के रूप में भी है और शायद उनके पछतावे के तौर पर भी।
ट्रंप का बड़ा बयान- हमने भारत-रूस को खो दिया
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लगने लगा है कि उन्होंने भारत को खो दिया है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा कि चीन के अंधेरे में अमेरिका ने भारत के साथ रूस को खो दिया है। ट्रंप लिखते हैं, ''ऐसा लगता है कि हमने भारत और रूस को सबसे गहरे और अंधकारमय चीन के हाथों खो दिया है। ईश्वर करे कि साथ में उनका भविष्य दीर्घ और समृद्ध हो!'' मतलब ट्रंप का कहना है कि भारत और रूस चीन के प्रभाव में आ गए हैं। ट्रंप ने पीएम मोदी, पुतिन और शी जिनपिंग की एकसाथ वाली तस्वीर भी शेयर की है।
ट्रंप के पोस्ट पर विदेश मंत्रालय का जवाब
इधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस ताजे बयान को लेकर जब भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में संबन्धित सवाल किया गया तो इस पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इंकार कर दिया। उनका कहना था कि, ट्रंप के पोस्ट पर अभी टिप्पणी के लिए कुछ नहीं है। माना जा रहा है कि, डोनाल्ड ट्रंप के इस पोस्ट को लेकर भारत सरकार का बयान बाद में आ सकता है। सरकार अभी जल्द बाजी में कोई बयान नहीं देना चाहती।
हाल ही में चीन गए थे मोदी
ज्ञात रहे कि, हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 साल बाद चीन दौरे पर गए थे। पीएम मोदी चीन के तियानजिन शहर में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की मीटिंग में हिस्सा लिया। साथ ही पीएम मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात हुई और इस बीच भारत-चीन द्विपक्षीय बैठक में मोदी-जिनपिंग के बीच करीब 50 मिनट बातचीत हुई। बैठक में भारत और चीन के बीच आपसी साझेदारी व शांति पर ज़ोर दिया गया। वहीं चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भारत आने का न्योता भी दिया।
शी जिनपिंग ने कहा था- ड्रैगन और हाथी एक साथ आएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा था, "चीन और भारत पूर्व की दो प्राचीन सभ्यताएँ हैं। हम दुनिया के दो सबसे अधिक आबादी वाले देश हैं, और हम ग्लोबल साउथ के भी महत्वपूर्ण सदस्य हैं। हम दोनों अपने लोगों की भलाई में सुधार लाने, विकासशील देशों की एकजुटता और कायाकल्प को बढ़ावा देने और मानव समाज की प्रगति को बढ़ावा देने की ऐतिहासिक ज़िम्मेदारी निभाते हैं।''
शी जिनपिंग ने आगे कहा कि, ''इसलिए दोनों देशों के लिए यह सही विकल्प है कि एक-दूसरे के अच्छे पड़ोसी और दोस्त बनें, उनमें सौहार्दपूर्ण संबंध हों, वे ऐसे साझेदार बनें जो एक-दूसरे की सफलता में सहायक हों, और ड्रैगन और हाथी एक साथ आगे आएँ।" बता दें कि, चीन में आयोजित SCO समिट भारत समेत में 20 से ज्यादा देश शामिल हुए थे। रूस के राष्ट्रपति पुतिन भी बैठक में पहुंचे थे। मोदी की पुतिन से भी मुलाकात हुई और मोदी, पुतिन और शी जिनपिंग तीनों की तिगड़ी देखने को मिली।
भारत पर 50% टैरिफ लगा चुके ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इन दिनों भारत को निशाने पर ले रखा है। रूस से तेल खरीद को लेकर वह भारत पर टैरिफ अटैक कर रहे हैं। ट्रंप ने जहां पहले 7 अगस्त से 25% टैरिफ भारत पर लागू करने का फैसला किया तो वहीं 27 अगस्त से उन्होंने भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है। मतलब ट्रंप ने अपनी जिद में भारत पर 50% का टैरिफ लाद दिया है। इसी के साथ ही ट्रंप आने वाले समय में भारत पर अन्य प्रतिबंध लगाने की भी धमकी लगातार दे रहे हैं।