INLD adopts 350 flood affected villages of Punjab:इनेलो ने पंजाब के 350 बाढ़ग्रस्त गांवों को लिया गोद: फाजिल्का, फिरोजपुर और संगरूर में राहत कार्य शुरू, राशन-दवाइयां और पशु चारा भेजा

इनेलो ने पंजाब के 350 बाढ़ग्रस्त गांवों को लिया गोद: फाजिल्का, फिरोजपुर और संगरूर में राहत कार्य शुरू, राशन-दवाइयां और पशु चारा भेजा

undefined

INLD adopts 350 flood affected villages of Punjab:

इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला बताया कि पंजाब के फाजिल्का, फिरोजपुर और संगरूर जिला के बाढग़्रस्त 350 गांवों को इनेलो पार्टी ने गोद लिया है। इसके लिए इनेलो पार्टी ने कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी लगाई है।

फाजिल्का और फिरोजपुर के हजारों लोग और पशु इस भंयकर बाढ़ आपदा से बुरी तरह से त्रस्त हैं। इस त्रासदी में कई लोगों और पशुओं की जान माल की भी भारी हानि हुई है। इनेलो पार्टी मानवता के नाते इस दुख की घड़ी में बाढग़्रस्त गांवों के लोगों के साथ खड़ी है और हरसंभव सहायता कर रही है। बाढ़ ग्रस्त गांवों में इनेलो के कार्यकर्ता राशन, दवाईयां और पशुओं के लिए चारा भेज रहे हैं। लगातार ट्रैक्टर-ट्रालियां गांव-गांव से भरकर भेजी जा रही हैं। ऐलनाबाद हलका के 72 गांव और डबवाली हलका के 70 गांवों को पंजाब का एक-एक गांव अडॉप्ट करवाया गया है।

वहीं हरियाणा में भी कई गांव बाढ़ की चपेट में आए हुए हैं इसलिए बीजेपी की सरकार को हरियाणा में भी तुरंत बाढ़ आपदा घोषित करनी चाहिए और पीड़ित लोगों को मुआवजा देना चाहिए। आज जहां बाढ़ से किसान, कमेरा और गरीब आदमी बुरी तरह से त्रस्त है वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के नेता चार्टर्ड विमान से सफर कर रहे हैं और हैदराबाद में मौज मस्ती कर रहे हैं। कांग्रेसी नेता विपक्ष का दायित्व निभाने की बजाय आज धरातल से पूरी तरह से गायब हैं और सिर्फ अखबारों में बयान देकर खानापूर्ति कर रहे हैं।

चौ. अभय सिंह चौटाला ने कहा कि विडंबना यह है कि सत्ता पक्ष और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं के पास लोगों की मदद करने की न तो इच्छा है और न ही फुर्सत। इस दुख की घड़ी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाढ़ आने पर कह रहे हैं कि बारिश होना खुशी की बात है। उनका यह बयान किसान और कमेरा विरोधी मानसिकता दर्शाता है।