Fake IAS Officer Arrest: पकड़ा गया फर्जी IAS अफसर; मर्सिडीज, डिफेंडर जैसी लग्जरी गाड़ियों के काफिले में घूमता था

पकड़ा गया फर्जी IAS अफसर; मर्सिडीज, डिफेंडर जैसी लग्जरी गाड़ियों के काफिले में घूमता था, लोग असली अधिकारी समझ बैठते थे

Lucknow Fake IAS Officer Arrest Latest News

Lucknow Fake IAS Officer Arrest Latest News

Fake IAS Officer Arrest: एक से एक गजब शातिर पड़े हैं। बताओ रौब जमाने के लिए सीधा IAS अधिकारी ही बन जा रहे हैं। लेकिन मनमर्जी का फर्जी IAS बनने की मियाद लंबी नहीं चलती। दरअसल, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक फर्जी IAS अफसर को पकड़ा गया है। यह फर्जी अफसर अपने आप को लोगों के सामने बहुत बड़ा अफसर दिखाता था। लोग भी इस ठग को असली बड़ा अधिकारी समझ बैठते थे। यही नहीं ये IAS बनकर सरकारी दफ़तरों में भी एंट्री मारता था। लेकिन इस ठग का खेल ज्यादा लंबा नहीं चल पाया और सारा भंडाफोड़ हो गया.

IAS अफसर 10 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार; फिर तलाशी में सरकारी आवास से इतना कैश मिला, नोटों का ढेर देख दिमाग चकरा जाएगा

मर्सिडीज-डिफेंडर जैसी लग्जरी गाड़ियों में घूमता

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ठग फर्जी IAS अफसर की पहचान सौरभ त्रिपाठी के तौर पर हुई है। पूछताछ में वह लगातार बड़े-बड़े खुलासे कर रहा है। सौरभ त्रिपाठी नाम का यह ठग फर्जी IAS डिफेंडर, मर्सिडीज, फॉर्च्यूनर और इनोवा जैसी लग्जरी गाड़ियों के काफिले में घूमता था। नीली-लाल बत्ती का इस्तेमाल करता था। गाड़ियों में सरकारी पास लगे हुए थे। साथ ही इस ठग ने कई निजी सुरक्षा गार्ड भी रखे हुए थे। मतलब देखकर यह समझ आता था कि किसी वास्तविक सीनियर आईएएस अफसर का काफिला गुजर रहा हो। मगर सब कुछ था नकली का नकली।

गजब कॉन्फिडेंस है भाई; खुद को PMO का सीनियर ऑफिसर बताया, कश्मीर में फुल सरकारी भौकाल के साथ काटी मौज, पर CID ने 'खेला' कर दिया

खुद को संयुक्त सचिव बताता था

बताया जा रहा है कि, सौरभ त्रिपाठी नाम का यह ठग फर्जी IAS खुद को भारत सरकार का संयुक्त सचिव बताता था। गाड़ी पर भारत सरकार की प्लेट लगा रखी थी। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार, इस ठग ने खुलासा किया है कि वह सोसाइटी में रौब जमाने के लिए फर्जी आईएएस बना था। फिलहाल, ठग को लेकर आगामी कार्रवाई की जा रही है। वहीं दूसरी ओर यह मामला सामने आने के बाद लोग भी हैरान रह गए हैं और सरकार और सिस्टम पर सवाल खड़े हो गए हैं। ज्ञात रहे कि, इससे पहले कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में संचालित एक फर्जी दूतावास का भंडाफोड़ भी हो चुका है।

पकड़े गए काफिले का वीडियो