भिवानी कोर्ट परिसर में अंधाधुंध गोलीबारी; बदमाशों ने एक युवक पर बरसाईं गोलियां, घटना से दहशत का माहौल, पुलिसबल तैनात, नाकाबंदी

Haryana Bhiwani Court Premises Firing Video Crime Breaking News
Bhiwani Court Firing News: हरियाणा में कोर्ट भी गोलीबारी से सुरक्षित नहीं हैं। एक बार फिर ऐसी ही वारदात सामने आई है। दरअसल, भिवानी कोर्ट परिसर में आज गुरुवार को अचानक अंधाधुंध गोलीबारी की गई। कुछ बदमाशों ने यहां एक युवक पर गोलियां बरसाईं। जिस समय यह वारदात हुई, उस वक्त युवक कुर्सी पर बैठा हुआ था। बताया जा रहा है कि, गोलियां लगने से युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। युवक की पहचान गांव मोखरा निवासी लवजीत के रूप में बताई जा रही है।
वहीं यह जानकारी मिल रही है कि, कोर्ट परिसर में गोलीबारी को अंजाम दे बदमाश भाग निकले हैं। हालांकि, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर दी है। मौके पर भारी पुलिसबल तैनात है। एसपी-डीएसपी समेत स्थानीय पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं और आगामी कार्रवाई की जा रही है। जगह-जगह नाकाबंदी कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि, अभी शुरुवाती जांच में ज्यादा कोई जानकारी नहीं है, गोलीबारी के पीछे क्या कारण रहा है। इस बारे में जांच की जा रही है।
वारदात से दहशत का माहौल
बताया जा रहा है कि भिवानी कोर्ट परिसर में वकीलों के चैम्बरों के नजदीक गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया गया। अचानक गोलियां चलने से वहां मौजूद वकीलों और कोर्ट में आए आम नागरिकों में दहशत का माहौल बन गया। लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इस वारदात से सुरक्षा को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। लोगों का कहना है कि जब कोर्ट जैसे सुरक्षित ठिकानों पर ऐसी वारदात की जा रही है तो और कहीं आम लोगों की सुरक्षा का क्या भरोसा है?
वीडियो आया सामने