Chandigarh CTU Bus Overturned: चंडीगढ़ में CTU बस पलटी; सेक्टर-17 के पास हादसे से मचा हड़कंप

चंडीगढ़ में CTU बस पलटी; सेक्टर-17 के पास हादसे से मचा हड़कंप, बाल-बाल बची यात्रियों की जान, मौके पर पहुंची पुलिस, तस्वीरें

Chandigarh Sector-17 CTU Bus Overturned Accident Breaking News

Chandigarh Sector-17 CTU Bus Overturned Accident Breaking News

Chandigarh CTU Bus Overturned: चंडीगढ़ में शुक्रवार सुबह सड़क हादसा हो गया। शहर के सेक्टर-17 के पास CTU की एक इलेक्ट्रिक बस अचानक पलट गई। जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। खबर लिखे जाने तक यह जानकारी मिली है कि जिस वक्त बस हादसे का शिकार हुई। उस समय बस में 15 से 20 यात्री मौजूद थे, जो कि अलग-अलग गंतव्य को जा रहे थे।

हादसे में किसी भी यात्री को नुकसान न पहुंचने की बात कही जा रही है। यात्रियों की जान बाल-बाल बची है। हादसे के बाद आसपास के राहगीरों और लोगों ने यात्रियों को बस से बाहर निकालने में मदद की। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई की गई। पुलिस ने हादसे को लेकर जांच शुरू कर दी है। चालक से भी पुलिस पूछताक्ष की जा रही है।

पलटकर साइकिल ट्रैक पर आई बस

शुरुवाती तौर पर यह बताया जा रहा है कि, CTU की यह बस सुबह मनीमाजरा से सेक्टर-17 बस स्टैंड की तरफ आ रही थी। जैसे ही बस परेड ग्राउंड के नजदीक पहुंची तो अचानक से तेज स्पीड के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई और मुख्य सड़क से साइकिल ट्रैक पर आ गई। हादसे में बस को नुकसान पहुंचा है। बस के आगे का हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हुआ है। वहीं हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लगने और वाहनों के रुकने के चलते यातायात भी प्राभवित हुआ।

  Chandigarh Sector-17 CTU Bus Overturned Accident Breaking News

  Chandigarh Sector-17 CTU Bus Overturned Accident Breaking News

  Chandigarh Sector-17 CTU Bus Overturned Accident Breaking News

 

रिपोर्ट- रंजीत शम्मी