पेटी मार्किट दुकानदारों को मोटर सेक्टर में दी जाएगी प्राथमिकता : बलजीत कौशिक

Petty Market Shopkeepers will be given Priority

Petty Market Shopkeepers will be given Priority

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने निगमायुक्त से मुलाकात कर तोडफ़ोड़ पर जताया विरोध

फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Petty Market Shopkeepers will be given Priority: नगर निगम प्रशासन द्वारा तिकोना पार्क में आज पेटी मार्किट में तोडफ़ोड़ को अंजाम दिया गया। मामले की सूचना मिलते ही जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलजीत कौशिक मौके पर पहुंचे और इस कार्रवाई के प्रति अपना विरोध दर्ज करवाया। उन्होंने इस कार्रवाई को गरीब दुकानदारों के खिलाफ ज्यादती बताते हुए निगमायुक्त धीरेंद्र खडगटा से मुलाकात की और पेटी मार्किट के दुकानदारों को उचित स्थान देने की मांग रखी। श्री कौशिक ने कहा कि एक तरफ सरकार व प्रशासन फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बना रही है, जबकि दूसरे तरफ वर्षाे से बैठकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले लोगों को उजाड़ा जा रहा है, जो कि गलत है इसलिए इन लोगों के लिए एक पर्याप्त जगह होनी चाहिए जहां यह लोग अपना कामधंधा चला सके, जिस पर निगमायुक्त ने बलजीत कौशिक को आश्वासन दिया कि स्मार्ट सिटी में बनने वाले मोटर सेक्टर में पेटी मार्किट के लिए भी पर्याप्त जगह की व्यवस्था की जाएगी। इसके उपरांत जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने रेफरमुक्त फरीदाबाद को लेकर चल रहे सतीश चोपडा के धरने को समर्थन दिया और उनकी मांग को जायज करार देते हुए सरकार से इसे पूरा करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सतीश चोपड़ा लोगों की समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे है और कांग्रेस पार्टी उनके इस पहल का समर्थन करती है और उनके इस संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ इस लड़ाई को लड़ेेगी। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से डा. सौरव शर्मा उपाध्यक्ष एआईपीसीसी हरियाणा, विधान प्रताप (पुत्र विजय प्रताप), गौरव ढींगड़ा, राहुल सरदाना, सरदार बलजीत अरोड़ा, इकबाल कुरैशी, पराग गौतम, इशांत कथूरिया, नसीम प्रधान पेटी मार्किट, ओमपाल चौहान, देवेंद्र दीक्षित, सरदार अमनदीप, मनीष गांधी सहित अनेकों कांग्रेसजन मौजूद रहे।